रांची : इमामबाड़ा के पास मुहर्रम का निशान खड़ा करने में लगा करंट, मौत
रांची : पुंदाग के इलाही नगर में इमामबाड़ा के पास मुहर्रम का निशान खड़ा करने के दौरान बांस बिजली की तार से सट गया़ इससे बांस में करंट आ जाने से निशान खड़ा कर रहा मो तौहिद, मुस्लिम अंसारी, रजाउल अंसारी और रफीक घायल हो गये़ घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने […]
रांची : पुंदाग के इलाही नगर में इमामबाड़ा के पास मुहर्रम का निशान खड़ा करने के दौरान बांस बिजली की तार से सट गया़ इससे बांस में करंट आ जाने से निशान खड़ा कर रहा मो तौहिद, मुस्लिम अंसारी, रजाउल अंसारी और रफीक घायल हो गये़ घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल मौ तौहीद की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे की है़
करंट लगने से घायल लोगों को परिजन इलाज के लिए घर ले गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी प्रभारी मो फारूक घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर लिया. मो तौहिद जेवीएम श्यामली की गाड़ी चलाता था. पुलिस ने घटना के बारे में घायलों से भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि निशान खड़ा करने में प्रयुक्त बांस कच्चा था. उसके ऊपर चांद लगा था. इस दौरान चांद 33 हजार वोल्ट की तार से छू गया और यह घटना घटी.