रांची : शहर में 34 चेकिंग प्वाइंट, फिर भी गोली मार भाग जा रहे अपराधी
रांची : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी की सुरक्षा अभी चाक-चौबंद है़ रांची पुलिस पहले से ज्यादा एलर्ट दिख रही है. शहर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा और चेकिंग के लिए 34 प्वाइंट बनाये गये हैं. चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात हैं. पुलिस रोजाना एंटी क्राइम चेकिंग भी […]
रांची : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी की सुरक्षा अभी चाक-चौबंद है़ रांची पुलिस पहले से ज्यादा एलर्ट दिख रही है. शहर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा और चेकिंग के लिए 34 प्वाइंट बनाये गये हैं. चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात हैं.
पुलिस रोजाना एंटी क्राइम चेकिंग भी कर रही है. इसके बावजूद अपराधी बेखौफ हथियार लेकर घूम रहे हैं. वे हत्या और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें घटना के बाद किसी चेकिंग प्वाइंट पर नहीं पकड़ पा रही है. इससे अब राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. सबसे गंभीर बात यह है कि हाल की कुछ घटनाएं जिसमें हत्या और लूटकांड भी शामिल है, उसमें यह बात भी सामने आ चुकी है कि घटना को अंजाम देने में बाइक सवार तीन अपराधी शामिल थे. इससे भी पुलिस की चेकिंग सिस्टम पर सवाल उठने लगा है कि एक बाइक पर तीन लोग घूमते हैं, वह भी हथियार लेकर. तब पुलिस उन्हें चेक नहीं करती है. अगर पुलिस उन्हें चेक करती, तब हथियार पहले ही बरामद हो जाता और अपराधी पकड़े जाते. ऐसा होने पर घटना पहले ही रुक जाती. लेकिन ट्रिपल राइड युवक भी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकल जा रहे हैं.