20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना : रातू से बंटना शुरू हुआ पीएम का संदेश कार्ड

रातू : अायुष्मान भारत योजना से संबंधित प्रधानमंत्री का संदेश कार्ड रांची के रातू सीएचसी से बंटना शुरू हुआ. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा विभागीय सचिव निधि खरे की मौजूदगी में सांकेतिक तौर पर पांच लाभुक परिवारों को संदेश कार्ड दिया गया. इस कार्ड का इस्तेमाल योजना का लाभ लेने के लिए पहचान […]

रातू : अायुष्मान भारत योजना से संबंधित प्रधानमंत्री का संदेश कार्ड रांची के रातू सीएचसी से बंटना शुरू हुआ. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा विभागीय सचिव निधि खरे की मौजूदगी में सांकेतिक तौर पर पांच लाभुक परिवारों को संदेश कार्ड दिया गया. इस कार्ड का इस्तेमाल योजना का लाभ लेने के लिए पहचान पत्र की तरह भी किया जा सकता है. पीएम के हस्ताक्षरयुक्त इस संदेश कार्ड में योजना के संबंध में जानकारी दी गयी है तथा संबंधित लाभुक परिवार के सभी सदस्यों के नाम अंकित हैं.
मंत्री ने कहा कि रातू देश का पहला प्रखंड है, जहां 17,667 परिवारों को संदेश कार्ड दिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित सहिया से उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में घर-घर जाकर लाभुकों के नाम वाला संदेश पत्र उन्हें सौंपे.
मंत्री ने जानकारी दी कि सूबे में 209 सरकारी व 447 प्राइवेट अस्पताल हैं, सभी में यह योजना लागू होगी. विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि आयुष्मान भारत एक अभियान है. इसमें सहिया बहनों की भूमिका अहम होगी. श्रीमती खरे ने जोर देकर कहा कि इसमें किसी प्रकार की दलाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह भी कहा कि इस कार्ड से मरीज पांच लाख तक का चिकित्सीय लाभ ले सकते हैं. विभागीय सचिव ने अभियान में सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से भी सहयोग लिये जाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन डॉ उदयन शर्मा ने किया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप, चिकित्सक, सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
इन्हें मिला संदेश कार्ड : आयुष्मान भारत संबंधी प्रधानमंत्री का संदेश पत्र पानेवालों में टेरेसा कच्छप, मिन्हाज आलम, सायदा खातून, सकीला अंसारी, हसन अहमद व कासिम अंसारी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर होने लगी सड़काें की मरम्मत
रांची : प्रधानमंत्री के रांची आगमन के मद्देनजर. एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए प्रोजेक्ट भवन व प्रभात तारा मैदान तक सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. फिलहाल बिरसा चौक से विधानसभा के आगे तक की सड़क पर एक लेयर बिटुमिंस चढ़ा दिया गया है. वहीं हरमू रोड के डिवाइडर को चमकाया जा रहा है. इसकी रंगाई-पुताई की जा रही है. राजपथ व उससे जुड़ी सारी सड़कों के डिवाइडर को चमकाया जायेगा. प्रभात तारा मैदान के आसपास की सड़कों को भी दुरुस्त किया जायेगा.
सुरक्षा में चार हजार पुलिस रहेंगे तैनात
रांची : पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब चार हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे़ बुधवार को भी रांची के डीसी-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के मद्देनजर अफसरों को दिशा-निर्देश दिया. कार्यक्रम से पूर्व एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा एजेंसियों पूर्वाभ्यास करेगी. जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
मोदी के आने से उत्साहित है पार्टी : गिलुवा
रांची़ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना है़ इसे भारत ने बनाया, यह बड़ी बात है़
अब किसी गरीब की जान इलाज के अभाव में नहीं जायेगी़ बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हो, चांद भैरव की धरती से इस योजना का शुभारंभ हो रहा है़ यह झारखंड के लिए गर्व की बात है़ सौभाग्य की बात है़ दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ़, हजारीबाग से कार्यकर्ता पहुंचेंगे़ कार्यक्रम की सफलता और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है़ं यह पूछने पर कि यह सरकारी कार्यक्रम है़ इसमें संगठन की क्या भूमिका है़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सही है कि पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है़
लेकिन नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी है़ं उनके आगमन पर कार्यकर्ता उत्साहित है़ं पूरी पार्टी उत्साहित है़ कार्यक्रम को लेकर पार्टी की भी जिम्मेदारी होती है़ उन्होंने बताया कि उस दिन वह स्वयं चाईबासा में रहेंगे़ प्रधानमंत्री चाईबासा में हॉस्पिटल का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे़ कोडरमा में मंत्री डॉ नीरा यादव और स्थानीय सांसद रवींद्र राय रहेंगे़ इसी तरह अलग-अलग जगहों पर पार्टी नेताओं को जवाबदेही दी गयी है़
करमा की बधाई दी : श्री गिलुवा ने राज्य के लोगों को करमा की बधाई दी है़ उन्होंने कहा कि जनजाति समाज का संपूर्ण जीवन प्रकृति की सुरक्षा से जुड़ा है़ राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक लक्ष्मण टुडू,राम कुमार पाहन, विमला प्रधान, हरेकृष्ण सिंह, एसटी माेरचा के अशोक बड़ाईक, कोचे मुंडा, एडवर्ड सोरेन, बबीता बड़ाईक, शिवशंकर उरांव, देवीदयाल मुंडा, नूतन पाहन,, विजय उरांव, अनु लकड़ा, सहित कई नेताओं ने बधाई दी है़
रांची : मीडिया सेंटर व गैलरी का लिया जायजा
रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को प्रभात तारा मैदान जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही मीडिया सेंटर एवं मीडिया गैलरी को व्यवस्थित रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.
आयुष्मान भारत योजना की लांचिंग से संबंधित सभी जिलों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किये जाने से लेकर कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं एवं कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए लगाये जा रहे प्रचार सामग्रियों का भी जायजा लिया तथा इस कार्य को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक बीरु प्रसाद कुशवाहा, ब्रजेश कुमार मौजूद थे.
आयुष्मान भारत में रिम्स बनाये गोल्डेन रिकाॅर्ड : सचिव
रांची़ आयुष्मान भारत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अपर प्रधान सचिव निधि खरे ने बुधवार को रिम्स प्रबंधन के साथ बैठक की. सचिव ने रिम्स प्रबंधन व डॉक्टरों को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध सभी बीमारियों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि रिम्स भी आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच गोल्डेन रिकॉर्ड बनाये. उन्होंने कहा कि जितनी भी सर्जरी की सुविधा है उसे हम आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब तक पहुंचा सकें उसके लिए रिम्स तैयार रहे. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सर्जरी से संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सभी एचओडी विभाग में बैठक कर अपने डॉक्टर को यह सलाह दें कि आयुष्मान योजना के तहत होनेवाली सर्जरी की जानकारी लाभार्थियों मिले.
रिम्स में नियुक्त किये जायेंगे आठ कर्मचारी
रांची : आयुष्मान भारत को सफल बनाने के लिए रिम्स ने आठ कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश एनजीओ ल्यूमिनस इंफोवेज को दिया है.
रिम्स द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आयुष्मान भारत के लिए आठ डाटा एग्जिक्यूटिव को नियुक्त करना है. इनका वेतनमान 11,975 रुपये निर्धारित किया गया है. डाटा एग्जिक्यूटिव की नियुक्ति छह माह के लिए की जायेगी. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन ने तीन टीमों का गठन किया गया है.
इसी क्रम में बुधवार को राज्यसभा सदस्य परिमल नथवानी द्वारा दी गयी अत्याधुनिक कार्डियेक एंबुलेंस को दुरुस्त किया गया. एंबुलेंस में लगे उपकरण की जांच की गयी कि वह काम कर रहा है या नहीं. जांच में सभी उपकरण काम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें