रांची : दीपक मारू बने अध्यक्ष और कुणाल अजमानी महासचिव

झारखंड चेंबर के नये पदाधिकारियों का चयन रांची : झारखंड चेंबर के नये पदाधिकारियों की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. दीपक मारू को अध्यक्ष, तो कुणाल अजमानी को महासचिव बनाया गया है. इस प्रकार प्रभात खबर के खबर पर मुहर लग गयी. प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में ही सभी नये पदाधिकारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 8:34 AM
झारखंड चेंबर के नये पदाधिकारियों का चयन
रांची : झारखंड चेंबर के नये पदाधिकारियों की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. दीपक मारू को अध्यक्ष, तो कुणाल अजमानी को महासचिव बनाया गया है. इस प्रकार प्रभात खबर के खबर पर मुहर लग गयी. प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में ही सभी नये पदाधिकारियों की सूची प्रकाशित कर दी थी.
बुधवार को सत्र 2018-19 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्षता चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने किया. सभा में सर्वसम्मति से दीपक मारू को अध्यक्ष, कुणाल अजमानी को महासचिव, दीनदयाल वर्णवाल और सोनी मेहता को उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन छाबड़ा और राम बांगड़ को सह सचिव और राहुल मारू को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
चेंबर को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचायेंगे : नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि कई नये कामों को पूरा करना है. साथ ही पूर्व के बचे हुए कार्यों को भी अंजाम तक पहुंचाना है. इसके लिए टीम के साथ जमकर मेहनत की जायेगी. चेंबर को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचायेंगे.
चुनाव सही तरीके से संपन्न होने के लिए पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने सभी उम्मीदवारों और राज्य के व्यापारियों को धन्यवाद दिया है. बैठक में नये पदाधिकारियों के अलावा कार्यकारिणी सदस्य पंकज पोद्दार, विमल फोगला, राहुल साबू, प्रवीण लोहिया, आनंद गोयल, नवजोत अलंग रूबल, सुमित जैन, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, परेश गट्टानी, काशी प्रसाद कनोइ, निखिल पोद्दार, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version