रांची़ : आयकर के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
रांची़ : आयकर के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. आयकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी 17 सितंबर से हड़ताल पर थे. कर्मचारियों को नियमित करने का मामला 23-24 वर्षों से लंबित है. कई बार समस्याओं का समाधान करने का आदेश जारी किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. […]
रांची़ : आयकर के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. आयकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी 17 सितंबर से हड़ताल पर थे. कर्मचारियों को नियमित करने का मामला 23-24 वर्षों से लंबित है. कई बार समस्याओं का समाधान करने का आदेश जारी किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
पहली बार समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2002 में मुख्य आयकर आयुक्त के स्तर से आदेश जारी किया गया था. इसके बाद 2013, 2014 व 2015 में भी आदेश जारी किया गया. एक बार फिर आदेश जारी कर कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें चार अधिकारी और महासंघ के एक सदस्य शामिल हैं. यह समिति एक महीने में रिपोर्ट देगी. महासंघ ने कहा कि इस बार हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो एक माह बाद फिर से आंदोलन करेंगे.