रांची : तौहीद के परिजनों से मिले मो कमाल खान
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने मृतक मो तौहीद के परिजनों से मुलाकात की़ इलाही नगर, पुंदाग के रहनेवाले मो तौहीद की मौत 18 सितंबर की रात मुहर्रम का निशान खड़ा करने के क्रम में बिजली के चपेट में आने से हो गयी थी़ मो कमाल खान ने उनके परिजनों […]
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने मृतक मो तौहीद के परिजनों से मुलाकात की़ इलाही नगर, पुंदाग के रहनेवाले मो तौहीद की मौत 18 सितंबर की रात मुहर्रम का निशान खड़ा करने के क्रम में बिजली के चपेट में आने से हो गयी थी़ मो कमाल खान ने उनके परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ हैं.
इलाही नगर के लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि मृतक के परिजनों को अविलंब सरकार से उचित सहायता व मुआवजा दिलाया जाये. इस पर मो कमाल खान ने उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. मौके पर इलाही नगर सेंट्रल कमेटी के सदर मो एनुल खान, सचिव कलीम खान, मेराज अहमद, फिरोज, कलाम, सगीर व अन्य मौजूद थे.