Advertisement
रांची : सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग
राज्यपाल से मिला छात्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल रांची : छात्र संगठनों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया की विसंगति के बारे में बताया. प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में चल रही सहायक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य में […]
राज्यपाल से मिला छात्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल
रांची : छात्र संगठनों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया की विसंगति के बारे में बताया. प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में चल रही सहायक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के गठन के बाद जब नियुक्ति ही नहीं हुई, तो पद बैकलॉग कैसे हो गया.
विवि में विद्यार्थियों की संख्या 30 वर्ष में पांच गुना बढ़ गयी, पर इसके अनुरूप पद का सृजन नहीं किया गया. नियुक्ति प्रक्रिया की अन्य विसंगतियों के बारे में भी बताया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यूजीसी के निर्देश के बाद भी विवि द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी गयी.
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में छात्र हित में निर्णय लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल मे आदिवासी छात्र संघ के सुशील उरांव, जलेश्वर भगत, विनय, वरुण, आरक्षण अधिकार मोर्चा के अजय चौधरी व निरंजन महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement