रांची विवि की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि पर होगी
रांची : रांची विवि में 22 सितंबर को मुहर्रम का अवकाश रहेगा. विवि कार्यालय समेत सभी इकाई व अंगीभूत कॉलेज और संबद्ध कॉलेजों में अवकाश रहेगा. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. विवि द्वारा इस आशय का पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया. कॉलेज प्राचार्यों की बैठक 22 […]
रांची : रांची विवि में 22 सितंबर को मुहर्रम का अवकाश रहेगा. विवि कार्यालय समेत सभी इकाई व अंगीभूत कॉलेज और संबद्ध कॉलेजों में अवकाश रहेगा. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. विवि द्वारा इस आशय का पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया.
कॉलेज प्राचार्यों की बैठक 22 को : रांची विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक 22 सितंबर को कुलपति कार्यालय के सभाकक्ष में 11.30 बजे से हाेगी. बैठक में बीएड कॉलेज के प्राचार्यों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
पीजी सेमेस्टर तीन का रिजल्ट जारी : रांची विवि शैक्षणिक सत्र 2016-18 के पीजी सेमेस्टर तीन का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. विवि ने अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगर्भ शास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा एवं जंतु विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है. सेमेस्टर तीन की परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में हुई थी.