profilePicture

रांची : डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया

रांची : मोहन नगर, डकरा निवासी शंकर नारायण जेना ने गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टर निर्मल कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. जेना ने कहा कि वह गांधीनगर अस्पताल के आर्थो विशेषज्ञ डॉ निर्मल कुमार से पैर की हड्डी का इलाज करा रहे थे. 14 सितंबर को उनकी बेटी ने सूचना दी कि मां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 9:07 AM
रांची : मोहन नगर, डकरा निवासी शंकर नारायण जेना ने गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टर निर्मल कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. जेना ने कहा कि वह गांधीनगर अस्पताल के आर्थो विशेषज्ञ डॉ निर्मल कुमार से पैर की हड्डी का इलाज करा रहे थे. 14 सितंबर को उनकी बेटी ने सूचना दी कि मां की तबीयत खराब है. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से उस दिन ऑपरेशन नहीं कराने की बात कही.
इसी बात पर डॉ निर्मल ने उन्हें पीट दिया. उनका कहना था कि सब पहले से तय है, तो ऑपरेशन कराना ही होगा. इसके बाद जेना डॉक्टर द्वारा पीटे जाने की शिकायत लेकर अस्पताल की प्रभारी डॉ मंजुश्री सिंह से मिले. उन्हें घटना की जानकारी दी. तब डॉ सिंह ने अस्पताल से उनकी छुट्टी करा दी. शिकायत के बाद डॉ निर्मल ने डॉ सिंह को लिखित रूप से जानकारी दी कि मरीज ने मुझे गाली दी है. पूरे मामले की जानकारी अस्पताल की प्रभारी (सीएमएस) डॉ सिंह ने सीसीएल के सीएमएस को दे दी है. सीटू नेता आरपी सिंह ने कहा कि डॉ निर्मल के खिलाफ पूर्व में भी कई मरीजों ने शिकायत की है. अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन इसे मामले को हर स्तर पर उठायेगी.

Next Article

Exit mobile version