हाजरी बनाने के लिए यहां शिक्षकों को चढ़ना पड़ रहा है पेड़ पर

रांची : राज्य में 14 सितंबर को ई-विद्यावाहिनी योजना शुरू की गयी. इसके प्रथम चरण में लगभग 2900 स्कूलों के शिक्षक को टैब दिया गया है. शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए कहा गया है. अब नेटवर्क नहीं मिलने के कारण शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 1:32 AM
रांची : राज्य में 14 सितंबर को ई-विद्यावाहिनी योजना शुरू की गयी. इसके प्रथम चरण में लगभग 2900 स्कूलों के शिक्षक को टैब दिया गया है. शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए कहा गया है. अब नेटवर्क नहीं मिलने के कारण शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं. ऐसे ही हाजरी बनाते लोहरदगा के एक शिक्षक का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है.

वीडियो में एक शिक्षक अपनी उपस्थित बनाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ है. शिक्षक द्वारा उपस्थिति बनाने के लिए हाफ डे की छुट्टी देने के लिए कहा गया है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर लोहरदगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई आवेदन नहीं मिला. शिक्षकों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन उपस्थिति बनाने का विकल्प दिया गया है. शिक्षक ऑफलाइन उपस्थिति को बाद में अपलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version