9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करम के 60 हजार पौधे लगाये जायेंगे : रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गीत, नृत्य, संगीत और प्रकृति पूजा झारखंड की पहचान है. करम, सरहुल, वट वृक्ष, पीपल, आंवला, नीम व पलास जैसे अनेक वृक्षों को पर्व और संस्कार से जोड़ा गया है. करम वृक्ष के महत्व को देखते हुए राज्य में 60 हजार करम के पौधे लगाये जा रहे […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गीत, नृत्य, संगीत और प्रकृति पूजा झारखंड की पहचान है. करम, सरहुल, वट वृक्ष, पीपल, आंवला, नीम व पलास जैसे अनेक वृक्षों को पर्व और संस्कार से जोड़ा गया है. करम वृक्ष के महत्व को देखते हुए राज्य में 60 हजार करम के पौधे लगाये जा रहे हैं. इसकी शुरुआत आज (करम पर्व) से की गयी. करम पर्व से हमें अच्छा कर्म करने की सीख मिलती है.
उक्त बातें सीएम श्री दास ने कांके के मुरुम गांव में आयोजित करम पूजा समारोह में कही. इस मौके पर सीएम ने सरना झंडे की पूजा और करम का पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पिछले साल जमशेदपुर में उन्होंने करम पूजा के मौके पर करम के पौधे लगाने की घोषणा की थी. इस दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष को अभियान चलाकर लगाया जायेगा. पर्यावरण की रक्षा करने में आदिवासी भाई-बहनों का सबसे बड़ा योगदान है. हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए जागरूक रहने की जरूरत है.
23 लाख परिवारों को मिला गैस कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक राज्य में 23 लाख परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. दिसंबर तक कुल 34 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जायेगा.
दिसंबर तक 68 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी
श्री दास ने कहा कि दिसंबर तक राज्य के 68 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. दो अक्तूबर तक रामगढ़ के घर-घर तक बिजली पहुंच जायेगी. 11 अक्तूबर तक बोकारो जिला का भी विद्युतीकृत कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है. किसानों को न्यूनतम दर के रूप में फसल की लागत का डेढ़ गुना राशि प्रदान की जा रही है.
अब इलाज के लिए गरीबों को किसी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर को सभी लोगों से रांची स्थित प्रभात तारा मैदान पहुंचने की अपील की. इस दिन प्रधानमंत्री झारखंड की धरती से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे. इसमें पूरे देश में 50 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा होगा. वहीं राज्य में 57 लाख परिवारों का बीमा किया जायेगा. इससे गरीबों को इलाज के लिए किसी का मुंह नहीं देखना होगा.
रिंग रोड व रांची-जमशेदपुर का काम तेजी से होगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि रिंग रोड और रांची-जमशेदपुर रोड का काम शीघ्र होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने न्यायालय से दूसरे संवेदक से काम कराने को लेकर अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही काम तेजी से होगा. लोगों की मांग को देखते हुए कांके रिंग रोड ब्रिज से पिठोरिया चंदवे मुख्य पथ के कोल्हे कनादु तक पथ निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की. इस मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतूचरण राम, संजय कुमार, पाहन साधन उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें