जनमुद्दों को लेकर बैलगाड़ी, रिक्शा व ठेला लेकर विरोध करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
रांची : प्रदेश कांग्रेस के अग्रणी मोर्चा, संगठन और विभाग की ओर से जनमुद्दों को लेकर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. 23 सितंबर को महिला कांग्रेस, 26 को आदिवासी कांग्रेस, 28 को अनुसूचित जाति विभाग, 29 को जिला कांग्रेस कमेटी, 30 को पिछड़ा विभाग, दो अक्तूबर को युवा कांग्रेस, तीन को जिला कांग्रेस कमेटी, पांच […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस के अग्रणी मोर्चा, संगठन और विभाग की ओर से जनमुद्दों को लेकर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. 23 सितंबर को महिला कांग्रेस, 26 को आदिवासी कांग्रेस, 28 को अनुसूचित जाति विभाग, 29 को जिला कांग्रेस कमेटी, 30 को पिछड़ा विभाग, दो अक्तूबर को युवा कांग्रेस, तीन को जिला कांग्रेस कमेटी, पांच अक्तूबर को एनएसयूआइ की ओर से आंदोलन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम के तहत सभी अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग अपने-अपने जिला में टॉर्च, मोमबत्ती, ढिबरी के साथ विकास की खोज करेंगे. 29 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में प्रतीकात्मक रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेला एवं साइकिल लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
यह जानकारी गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन व अग्रणी मोर्चा, संगठन व विभाग के प्रभारी रवींद्र सिंह ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. रवींद्र सिंह ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार का नारा देकर सत्ता में आयी रघुवर सरकार को अविलंब वैट की दर कम करना चाहिए. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम व डॉ राजेश गुप्ता छोटू उपस्थित थे.