20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 को PM मोदी रांची में आयुष्‍मान भारत की करेंगे शुरुआत, CM रघुवर ने तैयारियों का लिया जायजा

झारखण्ड मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को 11:30 बजे पूर्वाह्न रांची के प्रभात तारा मैदान में जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की. प्रभात तारा मैदान में मुख्यमंत्री ने जाकर मुख्य […]

झारखण्ड मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को 11:30 बजे पूर्वाह्न रांची के प्रभात तारा मैदान में जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की. प्रभात तारा मैदान में मुख्यमंत्री ने जाकर मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद झारखण्ड मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के शुभारंभ कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री ने जरूरी दिशा निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आने वाले लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने में किसी को भी परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग रांची आयेंगे. विशेष इंतजाम करें. एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करें. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत की शुरुआत के साथ ही कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.

इन दोनों मेडिकल कॉलेज पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा. रांची के साथ ही कोडरमा, चाईबासा, पलामू के लोगों से प्रधानमंत्री सीधे जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अलावा 10 हेल्थ वेलनेस सेंटर की शुरुआत भी होगी. प्रधानमंत्री जी अपने हाथ से आयुष्मान भारत के पांच लाभुकों को गोल्डन कार्ड सौंपेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ संपूर्ण रांची में साफ-सफाई को प्राथमिकता दें. न केवल माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अपितु प्रतिदिन सफाई पूरे शहर की जाए. रात में ही एकत्रित कूड़ा हटा लिया जाए. एक-एक सुपरवाइजर के साथ 3-4 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए जो पूरे शहर में एक निश्चित दूरी पर साफ-सफाई के लिए अपनी जिम्मेवारी समझे.

बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव डी के तिवारी, मंत्रिमंडल सचिवालय सह निगरानी एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कल्याण सचिव हिमानी पाण्डेय, उद्योग विभाग के सचिव विनय चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल, रांची नगर आयुक्त मनोज कुमार, रांची के डीसी राय महिमापत रे, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें