17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का गुरु सम्मान समारोह आज, कविताओं की बहेगी बयार

रांची : प्रभात खबर की ओर से शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में गुरु सम्मान कार्यक्रम अायोजित किया गया है. शाम 5.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विकास […]

रांची : प्रभात खबर की ओर से शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में गुरु सम्मान कार्यक्रम अायोजित किया गया है. शाम 5.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहेंगे.
पास से मिलेगा प्रवेश : गुरु सम्मान कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ताहिर फराज, शंभु शिखर और अपनी कविता से लोगों के दिलों पर राज करनेवाले कुमार विश्वास जैसे कवि अपनी कविताओं से लोगों को आनंदित करेंगे. गुरु सम्मान सह कवि सम्मेलन के इस कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास के द्वारा दिया जायेगा.
इनकी कविताओं से रू-ब-रू होंगे लोग
कुमार विश्वास : हिंदी के एक अग्रणी कवि और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं. कविता के क्षेत्र में प्रेम के गीत इनकी विशेषता है. इन्होंने अब तक हजारों कवि सम्मेलनों और मुशायरों में कविता पाठ किया है. संचालन भी कर चुके हैं. देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा अमेरिका, दुबई, सिंगापुर, मस्कट, अबू धाबी सहित दुनिया के कई हिस्सों में प्रस्तुतियां दे चुके हैं. कुमार विश्वास को डॉ सुमन अलंकरण, साहित्य श्री सहित जैसे कई सम्मान मिल चुके है़ं
ताहिर फराज : दुनिया भर में ताहिर फराज को पहचान की जरूरत नहीं है. भावना प्रधान कविताओं के लिए लोगों के बीच मशहूर फराज का जन्म बदायूं में हुआ, जबकि उनकी कर्मभूमि रामपुर रही है. आठ साल की उम्र में ये पिता की संगत में कार्यक्रमों में जाया करते थे, जहां ये पिता की गजलों को तरन्नुम में पढ़ते थे. जब ये14 साल के हुए तो इन्होंने मुकम्मल गजल कह दी थी. इन्हें मीर अवार्ड, फिराक अवार्ड, नजीर बनारसी अवार्ड आदि से नवाजा गया है.
शंभु शिखर : स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया को यदि आज लोग जान रहे हैं, तो उसमें शंभु शिखर की महती भूमिका रही है. दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज-3 के सेमी फाइनलिस्ट रह चुके हैं. ये पॉपुलर पॉलिटिकल टीवी शो लपेटे में नेता जी के द्वारा अलग पहचान रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें