टाटा कैंसर अस्पताल का शिलान्यास 27 को होगा
रांची : रिनपास परिसर में टाटा कैंसर अस्पताल का शिलान्यास 27 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा करेंगे. उपराष्ट्रपति 27 को लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इसी दौरान टाटा के कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और टाटा ट्रस्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के बीच एसपीवी […]
रांची : रिनपास परिसर में टाटा कैंसर अस्पताल का शिलान्यास 27 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा करेंगे. उपराष्ट्रपति 27 को लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इसी दौरान टाटा के कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और टाटा ट्रस्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के बीच एसपीवी बनाने के लिए एमओयू भी होगा.
विश्वस्तरीय होगा अस्पताल : टाटा ट्रस्ट राज्य सरकार के साथ रिनपास में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना करेगा. इसके साथ ही टाटा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर केयर सेंटर तथा छह कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डाइग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लिनिक की स्थापना में भी राज्य सरकार को सहयोग करेगी.
राज्य में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना दो फेजों में की जायेगी. फेज-1 के तहत रांची में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की जायेगी, जो राज्य में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दरों पर चिकित्सा मुहैया करायेगा. फेज टू के तहत इन सुविधाओं की एक अलग योजना और रूप-रेखा तैयार की जायेगी, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा छह कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डाइग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लिनिक की स्थापना होगी.
यहां सीजीएचएस या इससे कम दरों पर चिकित्सा उपलब्ध होगी. टाटा ट्रस्ट के लिए रिनपास परिसर में 23.5 एकड़ भूमि 30 वर्षों के लीज पर एक रुपये टोकन मनी की राशि पर उपलब्ध करायी जा रही है. प्रारंभ में यह अस्पताल 50 बेड का होगा. इस कैंसर केयर सेंटर में 50 प्रतिशत बेड झारखंड के निवासियों के लिए आरक्षित रहेगा.