पीएम के आगमन को लेकर क्षेत्र को नौ ट्रैफिक जोन में बांटा गया

रांची : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दोनाें प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था रखी गयी है़ यदि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से चॉपर से गये तो उनके लिए तिरिल रोड में हेलीपैड बनाया गया है़ तिरिल रोड के हेलीपैड से उनको जेएससीए स्टेडियम के नाॅर्थ गेट से होते हुए प्रभात तारा मैदान तक सड़क मार्ग से लाया जायेगा़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 1:14 AM
रांची : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दोनाें प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था रखी गयी है़ यदि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से चॉपर से गये तो उनके लिए तिरिल रोड में हेलीपैड बनाया गया है़ तिरिल रोड के हेलीपैड से उनको जेएससीए स्टेडियम के नाॅर्थ गेट से होते हुए प्रभात तारा मैदान तक सड़क मार्ग से लाया जायेगा़ यदि मौसम खराब रहा तो एयरपोर्ट से सभा स्थल तक के लिए सड़क मार्ग को नौ जोन/सेक्टर में बांटा गया है़
सेक्टर एक में एयरपोर्ट से ओल्ड टर्मिनल, सेक्टर दो ओल्ड टर्मिनल से हिनू चौक, सेक्टर तीन हिनू चौक से बिरसा चौक, सेक्टर चार बिरसा चौक से शहीद मैदान, सेक्टर पांच शहीद मैदान से जगन्नाथपुर मंदिर वाले रोड का गोल चक्कर जहां बजरंग गली की प्रतिमा बनी हुई है,सेक्टर सात गोल चक्कर से जगन्नाथपुर मंदिर, सेक्टर सात जगन्नाथपुर मंदिर से तिरिल रोड, सेक्टर आठ तिरिल रोड से जेएससीए का नाॅर्थ गेट व सेक्टर नौ नॉर्थ गेट से सभा स्थल.
थोड़ी देर के लिए आवागमन रोक दिया जायेगा
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होकर जायेगा तो उस दौरान थोड़ी देर के लिए आमलोगों का आवागमन रोक दिया जायेगा़ जैसे-जैसे प्रधानमंत्री आगे बढ़ते जायेंगे, आवागमन शुरू होता जायेगा़
वीवीआइपी के लिए यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
वीवीआइपी के लिए प्रभात तारा मैदान के समीप नगर निगम का डंपिंग यार्ड
वीआइपी के लिए संत थॉमस स्कूल का मैदान
आमलोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
सखुआ बागान मैदान, धुर्वा बस स्टैंड, जेएन कॉलेज का मैदान, धुर्वा गोल चक्कर, सेक्टर तीन स्थित जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम.

Next Article

Exit mobile version