21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 26 से 30 सितंबर तक आयोजित होगा लोकमंथन कार्यक्रम, 27 को शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति नायडू

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 26 से 30 सितंबर तक पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से लोकमंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में 27 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शिरकत करेंगे. इस बाबत शनिवार को विभाग के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 26 से 30 सितंबर तक पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से लोकमंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में 27 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शिरकत करेंगे. इस बाबत शनिवार को विभाग के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी. संभावना जाहिर की जा रही है कि इस कार्यक्रम में करीब 1200 व्यक्ति उपस्थित होंगे.

इसे भी पढ़ें : रांची : लोकमंथन को लेकर स्वागत और आयोजन समिति घोषित

पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पांच दिवसीय लोकमंथन कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितंबर को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इसमें मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह समेत विभिन्न राज्यों के तमाम कलाकार भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विभाग के मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था करें कि बाहर से आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन की कमियों को समय रहते दूर करने के लिए प्रबंधन समिति का गठन कर पांचों दिन शाम में बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन टीम वर्क से करने तथा समन्वय पर बल दिया.

मुख्य सचिव ने आगंतुकों की आगवानी से लेकर उनके ठहरने, खाने, आने-जाने, सुरक्षा आदि की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने प्रबंधन समिति को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम बनायें. साथ ही, मेहमानों के बीच एक प्रिंटेड पंपलेट भी बांटें, जिसमें उनके ठहरने, खाने, आने-जाने, सुरक्षा से जुड़े तमाम दिशा-निर्देश अंकित हों. किसी भी समय कोई भी जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर भी पंपलेट में दर्ज करें.

इसके अलावा, इस समीक्षा बैठक में उन्होंने वित्तीय शुचिता का ध्यान रखने तथा इसकी सतत निगरानी का भी निर्देश दिया. बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, पर्यटन सचिव मनीष रंजन, रांची के उपायुक्त और वरीय आरक्षी अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें