बुढ़मू : मेला में खेल कौशल का प्रदर्शन

बुढ़मू : भईलमारा मैदान में मुहर्रम मेला का आयोजन हुआ. इसमें बुढ़मू, चकमें, मतवे, गेसवे, ईचापीरी, नगड़ू सहित 13 जगह के अखाड़ेधारी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. महावीर मंडल बड़कामुरू द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया. मेला में अखाड़े धारियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के प्रदेश सचिव हरदेव साहू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 12:17 AM
बुढ़मू : भईलमारा मैदान में मुहर्रम मेला का आयोजन हुआ. इसमें बुढ़मू, चकमें, मतवे, गेसवे, ईचापीरी, नगड़ू सहित 13 जगह के अखाड़ेधारी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. महावीर मंडल बड़कामुरू द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया. मेला में अखाड़े धारियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के प्रदेश सचिव हरदेव साहू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुंडा, आजसू कांके विस प्रभारी रामजीत गंझू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शमीम बड़ेहार, बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह व ठाकुरगांव थाना प्रभारी मिनहाज आलम ने संयुक्त रूप से किया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले ग्रुप को कमेटी की ओर से तलवार देकर पुरस्कृत किया गया. आयोजन में युनूस खान, जाकिर हुसैन, ईदू खान, तस्लीम अंसारी सहित सदस्यों का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version