17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छात्राओं को दिया गया मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की ओर से बीएयू परिसर में मिशन साहसी के तहत संचालित कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया. चार घंटे तक चले इस प्रशिक्षण में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप […]

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की ओर से बीएयू परिसर में मिशन साहसी के तहत संचालित कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया. चार घंटे तक चले इस प्रशिक्षण में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप छात्राओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है.
समस्याओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए अभाविप द्वारा यह कार्यशाला संचालित की जा रही है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राओं को सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित नहीं होना पड़ेगा. यह छात्राएं अपने मार्शल आर्ट के कौशल का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगी, ताकि अन्य छात्राएं भी इस ट्रेनिंग लेने के लिए प्रोत्साहित हो सकें.
मौके पर सुनीता मुंडेकर ने कहा कि अभाविप छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्हें आत्मरक्षा में सक्षम बनाने के लिए मिशन साहसी की शुरुआत पूरे देश भर में की गयी है. इसमें 60 छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस कार्यशाला के सफल आयोजन में महानगर मंत्री कृष्ण मिश्रा, विनय कुमार, भागवत गणेश, राहुल राय स्वर्णिम की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें