आरटीसी उवि बूटी के छात्र का शव हुंडरू फॉल में मिला
सिकिदिरी/मेसरा: आरटीसी उच्च विद्यालय बूटी के छात्र अब्दुल्ला रहमानी (16 वर्ष) का शव शनिवार को सिकिदिरी पुलिस ने हुंडरू फॉल के जोगिया दाह से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. अब्दुल्ला (पिता हसीबुल रहमान) वर्तमान में बूटी स्थित सैनिक कॉलोनी, दीपाटोली मुस्लिम मुहल्ला में किराये के मकान में रह […]
सिकिदिरी/मेसरा: आरटीसी उच्च विद्यालय बूटी के छात्र अब्दुल्ला रहमानी (16 वर्ष) का शव शनिवार को सिकिदिरी पुलिस ने हुंडरू फॉल के जोगिया दाह से बरामद किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. अब्दुल्ला (पिता हसीबुल रहमान) वर्तमान में बूटी स्थित सैनिक कॉलोनी, दीपाटोली मुस्लिम मुहल्ला में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था.
अब्दुल्ला मूल रूप से पहाड़पुर गांव (सकरा थाना, मुजफ्फरपुर, बिहार) का रहनेवाला था. अब्दुल्ला के लापता होने के संबंध में उसके बड़े भाई हफीजुर्रहमान ने 21 सितंबर को खेलगांव ओपी में मामला दर्ज कराया था. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. उसके भाई ने बताया कि अब्दुल्ला 20 सितंबर को सुबह नौ बजे घर से निकला था. उसके बाद से गायब था.
हुंडरू फॉल के पर्यटन मित्र राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मछली मारने गये ग्रामीणों ने जोगिया दाह में शव होने की सूचना पर्यटन मित्रों को दी. उन्होंने आशंका जतायी कि उक्त छात्र की हत्या कर शव को जंगल में बाइपास पानी बहने वाले स्थान पर फेंक दिया गया होगा. बाद में सिकिदिरी प्रोजेक्ट से पानी छोड़े जाने पर शव बह कर जल जमाव वाले स्थान जोगिया दाह में आ गया.