10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिपाही से हथियार लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज

मुख्यमंत्री आवास के समीप घटी थी घटना रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप राम मंदिर मोड़ पर पीसीआर 10 के सिपाही विजय महतो से हथियार लूट मामले में गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विजय महतो की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हथियार लूटने का आरोप बाइक सवार दो […]

मुख्यमंत्री आवास के समीप घटी थी घटना
रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप राम मंदिर मोड़ पर पीसीआर 10 के सिपाही विजय महतो से हथियार लूट मामले में गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विजय महतो की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हथियार लूटने का आरोप बाइक सवार दो अज्ञात युवक पर है. उक्त युवकों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. पुलिस ने शनिवार को घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी सीसीटीवी फुटेज दिखा कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं होने के कारण समस्या हो रही है. पुलिस अब अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए तकनीकी शाखा का सहयोग ले रही है.
घटना के समय नजदीक के मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर संदिग्ध के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके बारे जानकारी एकत्र करने में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी या लापरवाही के आरोप में किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह सिपाही ड्यूटी पर तैनात था. वह सड़क पर उतर कर वाहनों को चेक कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में बाइक सवार दो युवक बिना हेलमेट के पीसीआर के पास पहुंचे.
जब सिपाही ने चेकिंग के लिए उन्हें बाइक रोकने को कहा, तब वे सिपाही के हाथ से इंसास राइफल लूट कर वहां से भाग निकले. इस दौरान अपराधी राइफल को ऑक्सीजन पार्क के पास झाड़ी में फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें