रांची : विस्थापन पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन

आनेवाले समय में विस्थापन की समस्या अौर बढ़ेगी : हेमंत सोरेन रांची : खेरवाल फिल्म के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘विस्थापन क्या एक मौत का सौदा है’ का प्रदर्शन शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 12:25 AM
आनेवाले समय में विस्थापन की समस्या अौर बढ़ेगी : हेमंत सोरेन
रांची : खेरवाल फिल्म के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘विस्थापन क्या एक मौत का सौदा है’ का प्रदर्शन शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि विस्थापन एक ज्वलंत मुद्दा है अौर इस पर फिल्म बनायी गयी है. खनिज के लिए विस्थापित कर देने के बाद सिर्फ नौकरी या मुआवजा काफी नहीं है. आदिवासी अपने परिवेश से पूरी तरह कट जाते हैं. विस्थापन से होनेवाली समस्या बढ़ती जा रही है. आनेवाले समय में यह समस्या अौर बढ़ेगी. ऐसा लगता है कि जल्दी ही सभी आदिवासी, किसान-मजदूर बन जायेंगे.
फिल्म की निर्माता, निर्देशक अौर अभिनेत्री प्रतिमा सोरेन ने जानकारी दी कि हजारीबाग के चरही, कसमार आदि क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग हुई है.
फिल्म में राजेश किस्कू, रामकिशोर मुर्मू, नीरज बेसरा, शीतल, ममता सिंह, बबलू मुर्मू, उमेश सिंह गुप्ता, योद्धेश्वर सिंह भोक्ता, कमलदेव मरांडी, बीडी किस्कू ने भी अभिनय किया है. इसके लेखक आरके सोरेन है. कैमरा वर्क राजेश शर्मा ने किया है. स्क्रिप्ट राइटर माधवेंद्र मेहता हैं.

Next Article

Exit mobile version