लोक मंथन कार्यक्रम 26 से, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आयेंगे रांची, राज्यपाल करेंगी शुरुआत
मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश रांची : रांची में लोक मंथन कार्यक्रम का आयोजन 26 से 30 सितंबर तक चलेगा. इस कड़ी में 27 सितंबर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची आयेंगे. इसके साथ ही करीब 1200 मेहमान बाहर से इस कार्यक्रम में भाग […]
मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
रांची : रांची में लोक मंथन कार्यक्रम का आयोजन 26 से 30 सितंबर तक चलेगा. इस कड़ी में 27 सितंबर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची आयेंगे.
इसके साथ ही करीब 1200 मेहमान बाहर से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक की. इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तहत हो रहा है.
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था करें, कि बाहर से आनेवाले मेहमान सुखद अनुभूति लेकर यहां से लौटें. मुख्य सचिव ने कार्यक्रम के के सफल आयोजन व कुछ कमियों को समय रहते दूर करने के लिए एक प्रबंधन समिति का गठन करने को कहा. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम हर शाम समिति की बैठक हो और उसमें तैयारियों पर चर्चा की जाये.
देश के विभिन्न हिस्सों से 1200 मेहमान आयेंगे
कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
मुख्य सचिव ने आगंतुकों की अगवानी से लेकर उनके ठहरने, खाने, आने-जाने, सुरक्षा आदि की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम बनाया जाये. मेहमानों के बीच एक प्रिंटेड पंफलेट भी बांटें, जिसमें उनके ठहरने, खाने, आने-जाने, सुरक्षा से जुड़े सारे दिशा निर्देश अंकित हों. साथ ही किसी भी समय कोई भी जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर भी पंफलेट में दर्ज करें.
26 सितंबर को राज्यपाल करेंगी शुरुआत
पांच दिवसीय लोक मंथन कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितंबर को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. 27 सितंबर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह सहित विभिन्न राज्यों के कई कलाकार भी हिस्सा लेंगे. बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, पर्यटन सचिव मनीष रंजन, रांची के उपायुक्त और वरीय आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य अफसर मौजूद थे.