20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना : अब पैसे के अभाव में नहीं होगा कोई इलाज से वंचित, कुल 1350 बीमारियों में मिलेगा लाभ

रविवार को झारखंड की धरती से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत होगी. इस योजना से उन लाखों परिवारों को फायदा होगा जिनके परिजन पैसे की कमी के कारण असमय काल के गाल में समा जाते हैं. वैसे भी लोगों को फायदा होगा जो आयुष्मान भारत योजना शुरू नहीं हाेने के कारण निजी अस्पतालों का लाभ […]

रविवार को झारखंड की धरती से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत होगी. इस योजना से उन लाखों परिवारों को फायदा होगा जिनके परिजन पैसे की कमी के कारण असमय काल के गाल में समा जाते हैं. वैसे भी लोगों को फायदा होगा जो आयुष्मान भारत योजना शुरू नहीं हाेने के कारण निजी अस्पतालों का लाभ नहीं ले पाते हैं. राजधानी के कुछ बड़े निजी अस्पतालाेें का मुआयना कर संवाददाता ने जाना कि इस योजना के बारे में किसे पता है और उन्हें क्या फायदा होगा.
टाइफाइड के इलाज में तीन दिन में खर्च हो गये 32 हजार
तीन साल की राधिका शहर के एक शिशु अस्पताल में भर्ती है. वह तीन दिन पहले भर्ती हुई थी. उसे टाइफाइड व मलेरिया है. बच्ची के दादा बासुदेव राजा ने बताया कि वह चतरा से इलाज कराने आये हैं. उनके पास बीपीएल कार्ड है, इसके बावजूद पैसा खर्च करना पड़ रहा है. तीन दिन में 22,000 रुपये अस्पताल में जमा कर चुके हैं. इसके अलावा दवा के लिए छह हजार रुपये व जांच के लिए चार हजार रुपये खर्च हुए है. आयुष्मान भारत याेजना के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि इस योजना से गरीबों को जरूर फायदा होगा.
शरीर में है सूजन इलाज में खर्च हो गये 60 हजार रुपये
हजारीबाग निवासी साढ़े चार साल की रिधि कुमारी बुखार व शरीर में सूजन की बीमारी से पीड़ित है. एक निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर चार दिन में 60,000 रुपये खर्च हो गये हैं. उसके चाचा गाेविंद कुमार ने बताया कि अभी डॉक्टर कुछ भी बता नहीं रहे हैं. उनका कहना है कि बीमारी का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. उसके हिसाब से दवाएं दी जायेंगी. यह पूछे जाने पर कि आयुष्मान भारत के बारे में जानते हैं. कहा कि इसके बारे में सुना है लेकिन क्या है पता नहीं.
किस बीमारी में कितने की मदद
पॉली ट्राॅमा
नर्व इंज्यूरी व टेंडेन इंज्यूरी रिपेयर 5000
हेड इंज्यूरी व चेहर पर चोट की सर्जरी 35,000
छाती में चोट की सर्जरी (एक फ्रैक्चर) 35,000
सामान्य सर्जरी
गैस्ट्रोस्टोमी 15,000
हर्निया 11,000
हर्निया फिमोरल 10,000
हर्नियोप्लास्टी 10,000
लीवर में गांठ 12,500
हाइड्रोसील 5,000
हाइड्रोसील बाइलेट्रल 10,000
साइनस 5,000
साॅफ्ट टिश्यू ट्यूमर 5,000
सॉफ्ट टिश्यू लार्ज 10,000
पैर में सूजन 1,500
न्यूरो सर्जरी
सर्वाइकल रिब्स 20,000
लंबर डिस्क ऑपरेशन 30,000
ब्रेन बॉयोप्सी 15,000
स्पाइनल प्यूजन प्रोसिड्यूर विद इंप्लांट 40,000
मिरगी की सर्जरी 50,000
बर्न मैनेजमेंट
टोटल बॉडी सर्फेस एरिया बर्न 7,000
40 प्रतिशत बॉडी सर्फेस एरिया बर्न 40,000
40-60 प्रतिशत बॉडी सर्फेस एरिया बर्न 50,000
60 प्रतिशत से अधिक बॉडी सर्फेस एरिया बर्न 80,000
इलेक्ट्रिकल बर्न, लिंब लॉस 30,000
इलेक्ट्रिकल बर्न (लो वोल्टेज, लिंब लॉस) 40,000
इलेक्ट्रिकल बर्न (हाई वोल्टेज, लिंब लॉस) 50,000
केमिकल बर्न(चेहरा क्षतिग्रस्त नहीं) 40,000
केमिकल बर्न(चेहरा क्षतिग्रस्त) 60,000
शिशु स्वास्थ्य देखभाल पैकेज
एचडीयू 2,000 प्रतिदिन
आइसीयू(वेंटिलेशन के बिना) 3,000 प्रतिदिन
आइसीयू(वेंटिलेशन के साथ) 5,000
डायरिया, एक्यूट डिसेंट्री, निमोनिया,पेशाब में संक्रमण,एक्यूट अस्थमा, मेनिनजाइटिस 2,000 प्रतिदिन
क्रोनिक कफ,रिकेट्स,मांशपेशी की समस्या 2,000 प्रतिदिन
डेंगू,चिकनगुनिया,कालाजार,कुपोषण 2,000 रुपये
नियोनेटल पैकेज
बेसिक नियोनेटल केयर 500 प्रतिदिन व अधिकतम 1500
स्पेशल नियोनेटल केयर 3,000 प्रतिदिन व अधिकतम 18,000
इंटेंसिव नियोनेटल केयर पैकेज 5,000 प्रतिदिन व अधिकतम 50,000
एडवांस नियोनेटल केयर 6,000 प्रतिदिन व अधिकतम 75,000
क्रिटिकल केयर नियोनेटल पैकेज 7,000 प्रतिदिन व अधिकतम 1.2 लाख
कुल 1350 बीमारियों में मिलेगा लाभ
रांची : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कालाभ विभिन्न विशेषज्ञता वाले कुल 1350 पैकेज (बीमारियों) के लिए मिलेगा. गौरतलब है कि इस योजना के लिए अधिकतम बीमा राशि पांच लाख रुपये है. किसी भी बीमारी पर होनेवाला कुल अधिकतम खर्च सरकार ने पहले ही निर्धारित कर दिया है. उक्त खर्च में डॉक्टर की फीस या चिकित्सीय सेवा, दवाएं, जरूरी जांच, भोजन तथा अस्पताल में रहने का खर्च सभी शामिल हैं. यहां विभिन्न विशेषज्ञता वाले क्षेत्र तथा उससे संबंधित विभिन्न पैकेज का ब्योरा दिया जा रहा है.
स्पेशियलिटी कुल पैकेज (बीमारी)
कार्डियोलॉजी 38
कार्डियो वस्कुलर सर्जरी 71
कार्डियो थारोसिस सर्जरी 21
अॉप्थोमोलॉजी 42
इएनटी 94
अॉर्थोपेडिक्स 101
पॉलीट्रॉमा 12
यूरोलॉजी 161
अॉब्सटेटरिक्स एंड गायनाकोलॉजी 73
जेनरल सर्जरी 253
न्यूरो सर्जरी 82
इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी 12
प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्शन 9
बर्न्स मैनेजमेंट 12
अोरल एंड मैक्सीलोफेशियल सर्जरी 9
पेडियाट्रिक मेडिकल मैनेजमेंट 100
नियो-नेटल 10
पेडियाट्रिक कैंसर 12
पेडियाट्रिक सर्जरी 34
मेडिकल पैकेज 70
अोंकोलॉजी 112
इमरजेंसी रूम पैकेज 4
मेंटल डिसऑर्डर पैकेज 17
कुल 1350
कुछ महत्वपूर्ण बीमारियों का पैकेज
बीमारी/इलाज कुल पैकेज
पीसीएनएल बाइलेटरल 40 हजार
हर्निया रिपेयर 15 हजार
बच्चेदानी का अॉपरेशन 14 हजार
सर्वाइकल बायोप्सी तीन हजार
हाइ रिस्क डिलिवरी नौ हजार
प्लेसेंटा हटाना पांच हजार
एंजियोप्लास्टी सिंगल स्टेंट (मेडिकेटेड) 50 हजार
एंजियोप्लास्टी डबल स्टेंट (मेडिकेटेड) 65 हजार
बैलून के साथ एंजियोप्लास्टी 25 हजार
पेसमेकर (सिंगल चेंबर) 50 हजार
पेसमेकर (डबल चेंबर) 60 हजार
थोंबोलिसिस 10 हजार
कैरोटिड एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट 1.30 लाख
बाइपास सर्जरी 90 हजार
बाइपास सर्जरी व बैलून 1.10 लाख
वॉल्व रिप्लेसमेंट 1.25 लाख
डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट 1.55 लाख
वॉल्व रिपेयर 80 हजार
आर्टियल स्विच अॉपरेशन 1.20 लाख
आर्टियल डबल स्विच अॉपरेशन 1.20 लाख
रूट रिप्लेसमेंट 1.45 लाख
एरोटिक आर्क रिप्लेसमेंट 1.60 लाख
लंग सिस्ट 45 हजार
लंग इंज्यूरी रिपेयर 35 हजार
पलमोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट 1.20 लाख
कार्नियल ग्राफ्टिंग 8500 रु
ग्लूकोमा सर्जरी 10 हजार
फेको विधि से मोतियाबिंद अॉपरेशन 7500 रु
चीरा से मोतियाबिंद अॉपरेशन पांच हजार
बोन ट्यूमर व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट 1.50 लाख
टोटल हिप रिप्लेसमेंट 75 हजार
टोटल नी (घुटना) रिप्लेसमेंट 80 हजार
एलबो रिप्लेसमेंट 40 हजार
लीवर के इलाज में खर्च हो गये 70 हजार रुपये
देवघर निवासी आरूषि का इलाज शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में चल रहा है. नौ दिन पहले वह अस्पताल में भर्ती हुई है. जांच की गयी है, लेकिन बीमारी की मूल वजह का पता नहीं चला है. अस्पताल में भर्ती, दवा व जांच के नाम पर रोज पैसा खर्च हो रहा है. किसी तरह पैसे का इंतजाम किया गया है ताकि इलाज हो सके. दादी रेखा देवी ने बताया कि किसी तरह आनन-फानन में इलाज कराने पहुंच गये. बीपीएल कार्ड तो है, लेकिन इसका लाभ यहां नहीं मिल रहा है. आयुष्मान भारत योजना के बारे में नहीं जानते हैं. अगर पांच लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा, तो बहुत अच्छा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें