24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कार्यक्रम स्थल सज-धज कर तैयार, 2400 वर्गफीट के मंच से देशवासियों को आयुष्मान भारत का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रभात तारा मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. पूरे स्थल को सुरक्षाकर्मियों ने अभेध किला में तब्दील कर दिया है. यहां पर 2400 वर्गफीट में बने मुख्य मंच से पीएम झारखंड सहित पूरे देशवासियों को आयुष्मान भारत का तोहफा देंगे. मंच की ऊंचाई 15 फीट है. दोनों […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रभात तारा मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. पूरे स्थल को सुरक्षाकर्मियों ने अभेध किला में तब्दील कर दिया है. यहां पर 2400 वर्गफीट में बने मुख्य मंच से पीएम झारखंड सहित पूरे देशवासियों को आयुष्मान भारत का तोहफा देंगे. मंच की ऊंचाई 15 फीट है.
दोनों ओर से मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनायी गयी है. जबकि मंच के पीछे एक ओर प्रधानमंत्री के लिए अस्थायी रूप से विश्राम गृह बनाया गया है. इसकी लंबाई-चौड़ाई लगभग 25 फीट है. इसमें नयी तकनीक का शौचालय, छोटा सा हॉल व मंच के पीछे एक बड़ा हॉल बनाया गया है.
यहां बैठने की व्यवस्था है. मंच के सामने बने पंडाल में करीब एक लाख कुर्सियां लगायी गयी हैं. पंडाल में कोलकाता से आये विशेषज्ञों द्वारा साउंड सिस्टम लगाया गया है. वहीं, नवनिर्मित हाइकोर्ट भवन के पास हेलीपैड बनाया गया है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां गाड़ी से प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगे. हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. किसी भी व्यक्ति को उस तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
एसपीजी के हवाले रहेगी सुरक्षा : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम स्थल को चार जोन में बांटा गया है.
वीवीआइपी, वीआइपी समेत पूरे डी एरिया के अंदर के हिस्से को एसपीजी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. एसपीजी के कब्जेवाले हिस्से में केवल एसपीजी के पदाधिकारियों के अलावा उनके कुछ कर्मियों को ही जाने के अनुमति होगी. हेलीपैड की तरफ बैरिकेडिंग कर दी गयी है. पांच पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. प्रत्येक को जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में 20 बसें लगेंगी.
तीन पंडाल बनाये गये हैं : कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आनेवाले लोगों के बैठने के लिए तीन पंडाल बनाये गये हैं. हर आने-जाने वालों को जांच के बाद ही जाने के अनुमति होगी. महिलाओं के लिये अलग से फ्रिक्सिंग मशीन लगायी गयी है.
150 से अधिक स्पीकर, 30 एलइडी भी लगाये गये हैं : 150 से अधिक स्पीकर लगाये गये हैं. पंडाल के अंदर बड़ी-बड़ी एलइडी लाइट व 30 से अधिक एलइडी टीवी लगाये गये हैं. मंच के सामने तीन ब्लॉक में पंडाल बनाये गये हैं. वाटर प्रूफ पंडाल में मंच के सामने दो सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसके बाद वीआइपी लोगों के बैठने की जगह है. वीआइपी के पीछे आम लोगों के बैठने की जगह है मंच, साउंड सिस्टम, लाइव प्रसारण, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय का काम पूरा हो गया है.
अंत्योदय के संकल्प को पूरा करनेवाला क्रांतिकारी कदम : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना का झारखंड से शुभारंभ होना सौभाग्य की बात है़ यह योजना अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है़ इस योजना से अब कोई भी गरीब परिवार इलाज से वंचित नहीं रहेगा़ देश की 50 करोड़ आबादी जबकि झारखंड के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार इस योजना से जुड़ेंगे़ श्री प्रकाश शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रदेश के कार्यकर्ता उत्सुक है़ं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे है़ं श्री प्रकाश ने कहा कि कोडरमा में 328 करोड़ की लागत से बननेवाले 300 बेड का अस्पताल तथा चाईबासा में 272 करोड़ की लागत से बननेवाले अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा़ इस मौके पर चाईबासा के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित उस क्षेत्र के विधायक, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित आमलाेग शामिल होंगे़ वहीं कोडरमा के कार्यक्रम में सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय सहित इस क्षेत्र के विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे़ भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन अपरिपक्व नेता है़ं
उन्हें जानकारी की कमी है़ भाजपा की सरकार ने ही आरएमसीएच को रिम्स में परिवर्तित कराया़ देवघर में एम्स एवं पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, चाईबासा में बड़े अस्पताल के बन जाने से रिम्स पर मरीजों का भार स्वाभाविक तौर पर घटेगा़ भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी है़ विपक्ष के नेता अपनी खिसकती जमीन से हताश और निराश होकर बौखलाहट में है़ं
रांची : प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने भाजपा नेता व प्रदेश पदाधिकारी प्रभात तारा मैदान पहुंचे़ भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल, विधायक व महामंत्री अनंत ओझा, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल बर्णवाल व प्रवीण प्रभाकर ने तैयारी की समीक्षा की़ कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की सुविधा काे लेकर अधिकारियों से चर्चा की़ दूर-दराज से आनेवाले कार्यकर्ताओं का विशेष ख्याल रखने के लिए व्यवस्थापकों से चर्चा की़
मौसम बिगड़ने पर पीएम सड़क मार्ग से जायेंगे प्रभात तारा मैदान
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत की शुरुआत करने रविवार को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं. इसको देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक पीएम के जाने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए प्रशासन ने सड़क मार्ग को भी वैकल्पिक तौर पर तैयार किया है.
सड़क मार्ग का इस्तेमाल तब किया जायेगा जब मौसम ज्यादा खराब हो और हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की स्थिति में नहीं हो. पीएम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जाना है. जबकि सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, शहीद मैदान, गोल चक्कर, जगन्नाथपुर मंदिर, क्रिकेट स्टेडियम नॉर्थ गेट होते हुए प्रभात तारा मैदान पहुंचेगा.
एयरपोर्ट से सभा स्थल तक को छह सेक्टर में बांटा गया
एयरपोर्ट से सभा स्थल तक की यातायात व्यवस्था को छह सेक्टर में बांटा गया है. यहां पर पांच डीएसपी व इंस्पेक्टर के अलावा 15 दारोगा, 55 जमादार और 150 आरक्षियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से ज्यादा ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
सुबह 10:30 बजे से एयरपोर्ट से प्रभात तारा मैदान तक वाहनों का प्रवेश बंद
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन हर वह उपाय करने को तत्पर है जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के आने से दो घंटे पहले यानी सुबह 10.30 बजे से रूट लाइनिंग एरिया रांची एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक ठेला, रिक्शा, ऑटो, दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करने पर रोक रहेगी. वहीं, कारकेड आने से पूर्व सड़क के एक हिस्से को वन वे कर दिया जायेगा.
नेहरू स्टेडियम व सामने के मैदान में गाड़ियां होंगी पार्क
गुमला और लोहरदगा की ओर से आनेवाली गाड़ियां नया सराय रिंग रोड होते हुए सेंबो आयेंगी, वहां से ज्यूडिशियल एकेडमी होते हुए धुर्वा बस स्टैंड पहुंच कर जेएससीए की ओर मुड़ कर सखुआ बागान मैदान में पार्क होंगी.
बेड़ो, इटकी, नगड़ी, बुढ़मू की ओर से आनेवाली गाड़ियां नया सराय रिंग रोड से होकर सेंबो पहुंचेंगी, वहां से सखुआ बागान में पार्क होंगी. रातू रोड, मांडर, चान्हो, खलारी की ओर से आनेवाली गाड़ियां काठीटांड़, दलादली, सेंबो से तुपुदाना चौक जायेंगी. वहां से प्रोजेक्ट भवन के रास्ते गोल चक्कर जायेंगी. गाड़ियों की पार्किंग मशीन टूल्स प्लांट मैदान में होगी. कांके, ओरमांझी की ओर से आनेवाली गाड़ियां रिंग रोड होते हुए दलादली चौक, सेंबो होते हुए जायेंगी.
एसएसपी ने करायी अपनी जांच अफसरों को दिये दिशा-निर्देश
रांची : प्रभात तारा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का खुद रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जायजा लिया. उन्होंने स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों से मेटल डिटेक्टर के जरिये खुद की जांच करायी.
फ्रिक्सिंग मशीन से भी होकर गुजरे. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नौ आइपीएस अधिकारियों के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार और अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग किया. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिनको जो जवाबदेही दी गयी है, वे उसका पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. किसी भी स्थिति में तय मानकों का उल्लंघन नहीं करेंगे. इस दौरान एसपी वाईएस रमेश, पी. मुरुगन, सुजाता वीणापानी सहित अन्य मौजूद अधिकारी मौजूद थे.
आयुष्मान भारत को लेकर रिम्स में आज होगी 12 सर्जरी
रांची : अायुष्मान भारत योजना के तहत पहले दिन रिम्स में रविवार को 12 सर्जरी की जायेगी. इसमेें चार सर्जरी यूरोलॉजी, चार इएनटी, दो कार्डियोलॉजी एवं दो पीडियेट्रिक सर्जरी शामिल है. रिम्स प्रबंधन ने सभी सर्जरी विभाग के ओटी को खोलने का निर्देश दिया है. विभागाध्यक्षों के अलावा यूनिट इंचार्ज इस सर्जरी में शामिल हैं. इधर, रिम्स इमरजेंसी के सामने शनिवार को भी परिजनों की भीड़ लगी रही. मरीज के परिजन पंजीयन कराने के लिए कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इधर, शनिवार काे रिम्स के सभी अधिकारी आयुष्मान भारत को लेकर तैयारी मेें जुटे हुए थे. निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप व उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बैठक कर तैयारी का जायजा लिया.
रांची के 19 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत के तहत होगा इलाज
रांची : राजधानी रांची के 19 निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है. यानी आयुष्मान भारत के लाभुक इन अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. हालांकि रांची के 53 निजी अस्पतालों ने योजना में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन अब तक केवल 19 को मंजूरी मिल चुकी है. शेष आवेदनों की जांच-पड़ताल चल रही है. इसके अलावा रिम्स, सदर अस्पताल व सीएचसी समेत 19 सरकारी अस्पताल भी इस योजना में शामिल किये गये हैं.
जो निजी अस्पताल शामिल किये गये हैं
क्यूरी कैंसर अस्पताल, इरबा
मां राम प्यारी हॉस्पिटल
कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल
सिंहपुर नर्सिंग होम
मेडिका हॉस्पिटल
नागरमल मोदी सेवा सदन
गुलमोहर हॉस्पिटल
हिल व्यू हॉस्पिटल
रिंची ट्रस्ट हॉस्पिटल
समर कैपिटल नर्सिंग होम
जगन्नाथ हॉस्पिटल
शालिनी हॉस्पिटल रूक्का
प्रभावती हॉस्पिटल
हरमू हॉस्पिटल
राजू सेवा सदन
हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल
एसक्लेपियस सेंटर अॉफ मेडिकल साइंसेज
लेक व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
आयुष्मान नर्सिंग होम
योजना से जुड़े हर लाभुक परिवार को दिया जा रहा प्रधानमंत्री का पत्र
रांची : स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी देश की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत झारखंड में 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के हाथों होगी. इससे पहले इस योजना के लाभुक कुल 57 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री का पत्र दिया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस पत्र के ऊपरी भाग में योजना के बारे में जानकारी रहेगी. वहीं इसके नीचे संबंधित परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखा होगा. संबंधित परिवारों से सीधे जुड़ने के लिए सरकार यह काम कर रही है. राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए चिट्ठियों का बंडल पहले जिला प्रशासन को मिलेगा. इसके बाद इसे अलग-अलग प्रखंडों और अलग-अलग पंचायतों में भेजा जायेगा.
पंचायतों के बंडल में से अलग-अलग गांवों के ग्रामीणों को यह पत्र उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा सहिया (आशा) का होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की अोर से परिवारों को मिला यह पत्र योजना का लाभ लेने के लिए परिवार संबंधी सूचना का भी काम करेगा. यानी सूचीबद्ध अस्पताल व नर्सिंग होम को उसे मानना होगा. वैसे राशन कार्ड की कॉपी, जिसमें सभी सदस्यों के नाम होते हैं, योजना का लाभ लेने के लिए अधिकृत हैं. इसके बाद संबंधित परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल-नर्सिंग होम में भर्ती होने पर पहचान के लिए अपना आधार नंबर बताना होगा. यह न हो, तो कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र मान्य होगा. यह भी न हो, तो विशेष अावेदन देकर इसकी सहमति अधिकृत एजेंसी से लेनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें