20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भव: आज झारखंड की धरती से देश को सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें मिनट टू- मिनट कार्यकर्म के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखंड से देश की सबसे बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे़ राजधानी के प्रभात तारा मैदान में अायोजित होनेवाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. यह दुनिया की सबसे बड़ी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना मानी जा रही है़ […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखंड से देश की सबसे बड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे़ राजधानी के प्रभात तारा मैदान में अायोजित होनेवाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. यह दुनिया की सबसे बड़ी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना मानी जा रही है़ इससे देश के 50 करोड़ व झारखंड के 57 लाख परिवार लाभांवित होंगे़ वहीं, प्रधानमंत्री चाईबासा में 272 करोड़ और कोडरमा में 328 करोड़ की लागतवाले मेडिकल कॉलेज का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे़ राज्य के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी ऑनलाइन उदघाटन होगा़
रांची : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत राजधानी के छह लाभुकोें को इलाज के लिए कैशलेस गोल्डन कार्ड सांकेतिक रूप से वितरित करेंगे़ इस भव्य कार्यक्रम का प्रसारण देश के 27 राज्यों में प्रसारण होगा़ इधर प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ं सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच हो रहे इस कार्यक्रम में राज्य भर से एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है़ प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी के पास होगी़ वहीं अर्द्धसैनिक बल से लेकर राज्य पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गयी है़ प्रधानमंत्री मोदी 12़ 25 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे़ वहां से हेलीकॉप्टर से धुर्वा में बनाये गये हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचेंगे़
मंच पर होंगे ये गणमान्य
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, स्थानीय विधायक राम कुमार पाहन आदि मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री ने झारखंड के लाभार्थियों को लिखा पत्र
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत बीमा कार्यक्रम की महत्ता और फायदों के बारे में झारखंड के लाभार्थियों को दो पृष्ठ का खास पत्र भेजा है. प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड से ही इस योजना की शुरुआत करेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार देश भर के 10.74 करोड़ लाभार्थियों को इसी तरह के पत्र भेजेगी. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के 57 लाख परिवारों को रविवार की सुबह यह पत्र मिल सकता है. पत्र में कहा गया है कि लाभांवित परिवार अपने इलाके और देशभर के किसी भी हिस्से में योजना में दर्ज सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खास रूप से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मुझे उम्मीद है कि आपको खर्च एवं परेशानियों की चिंता किये बिना उचित उपचार प्राप्त होगा.
पांचों प्रमंडल के लोगों से पीएम करेंगे संवाद
आयुष्मान भारत योजना के तहत पांचों प्रमंडल में पांच-पांच लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिया जायेगा. प्रधानमंत्री लाभुकों से सीधा संवाद भी करेंगे. कोडरमा में शिक्षा मंत्री नीरा यादव, रवींद्र पांडेय, चाईबासा में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, दुमका में मंत्री लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, विधायक राज पलिवार, पलामू में सांसद वीडी राम मौजूद रहेंगे.
68 लाख में 57 लाख परिवार होंगे लाभान्वित
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश भर के गरीब परिवारों का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा होगा़ इसके अंतर्गत वार्षिक पांच लाख रुपये तक का देश के किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज होगा़ एक अनुमान के तहत इस योजना से देश के 50 करोड़ से ज्यादा आबादी को लाभ मिलेगा़ वहीं झारखंड के 68 लाख में से 57 लाख परिवार लाभान्वित होंगे़
दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत
मिनट टू- मिनट
10:35 : दिल्ली एयरपोर्ट
12:25 : रांची एयरपोर्ट
12:30 : धुर्वा हेलीपैड के लिए रवाना
12:50 : धुर्वा हेलीपैड पर लैंडिंग
12:55 : कार से प्रभात तारा मैदान
01:00 : मंच पर स्थान ग्रहण करेंगे
01:15 : आयुष्मान भारत की लांचिंग
और भाषण
02:15 : कार्यक्रम स्थल से रवाना
02:20 : धुर्वा हेलीपैड से रवानगी
02:25 : रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना
02:45 : रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे
02:50 : विशेष विमान पर सवार
03:55 : बागडोगरा एयरपोर्ट, प. बंगाल
झारखंड को क्या-क्या मिलेगा
600 करोड़ की लागत से चाईबासा व कोडरमा में बननेवाले मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास
10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शुभारंभ
राजधानी के छह लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें