20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत से बचे 11 लाख परिवार का भी होगा स्वास्थ्य बीमा : सीएम रघुवर दास

रांची : सीएम रघुवर दास ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रभात तारा मैदान से दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत राज्य के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार को स्वास्थ्य बीमा होगा. इससे राज्य की 85% आबादी लाभान्वित होगी. आयुष्मान भारत से […]

रांची : सीएम रघुवर दास ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रभात तारा मैदान से दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे.
इसके तहत राज्य के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवार को स्वास्थ्य बीमा होगा. इससे राज्य की 85% आबादी लाभान्वित होगी. आयुष्मान भारत से बचे शेष 11 लाख परिवारों का भी सरकार स्वास्थ्य बीमा करायेगी. आनेवाले समय में प्रीमियम की कुछ राशि परिवार से लेकर बीमा कराया जायेगा. सरकार राज्य की शत प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ेगी.
दास शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत देश में भगवान बिरसा मुंडा की धरती से करेंगे. इसके अलावा 10 वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.
देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते हैं इलाज
दास ने कहा कि योजना का लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थे. इलाज को लेकर 217 सरकारी और 100 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. लाभुक देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है.
सरकारी अस्पताल के लिए 448 आरोग्य मित्र व 246 मेडिकल को-ऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं निजी अस्पताल के लिए 51 आरोग्य मित्र व 37 मेडिकल को-ऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया गया है. जननी सुरक्षा योजना के तहत अगर किसी महिला की डिलिवरी सर्जरी से होगी तो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा. अगर कोई लाभुक ओपीडी में इलाज कराता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर ही योजना का लाभ मिलेगा.
सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था होगी सुदृढ़, बहाल की जायेंगी नर्सें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद बीतने के बावजूद देश की करोड़ों जनता स्वास्थ्य की बुनियादी समस्याओं से जुझ रही है. सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व नर्सों की कमी है. आम अादमी सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज को लेकर कल्पना करता था. वैसे सरकारी अस्पताल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सुधार किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार किया है. इसकी प्रशंसा नीति आयोग ने भी की है. आयोग ने झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते राज्य की श्रेणी में रखा गया है. इसके बावजूद अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है.
योजना लागू होने से गरीब और किसानों को इलाज के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी पड़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लागू होने से अब इलाज के लिए किसी भी गरीब व किसान को अपनी जमीन नहीं बेचना पड़ेगा. पहले गरीब को इलाज के लिए जमीन व जेवर तक गिरवी रखना पड़ता था. इससे गरीब कर्ज में डूब जाता था. इस योजना से गंभीर बीमारी का इलाज होगा. यह योजना डिजिटल, कैशलेश व पेपरलेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें