रातू : करम इंद जतरा समिति के तत्वावधान में होचर पतराटोली में करम इंद जतरा महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें रातू, मांडर, बुढ़मू, इटकी, बेड़ो, नगड़ी, चान्हो प्रखंड के दर्जनों गांवों सहित रामगढ़, अोड़िशा के खोड़हा पड़हा चिह्न के साथ शामिल हुए. मौके पर पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि आदिवासी समाज सरना कोड के बिना अधूरा है.
इसे लागू कराने के लिए व्यापक आंदोलन की जरूरत है. समारोह को कुशल उरांव, मुकेश भगत, रीता भगत, ज्योति देवी, मनीष मुंडा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता वीरेंद्र भगत ने की. संचालन श्याम पाहन ने किया. मौके पर सोमेश्वर गोप, सोमे उरांव, नसीम अंसारी, बालकृष्ण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.