दो ऑटो के बीच टक्कर में एक की मौत, सात घायल
बेड़ोः रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरिया गांव के समीप शनिवार की शाम दो टेंपो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. इनमें कुछ की स्थिति गंभीर है. घटना शाम करीब 6:30 बजे की है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि […]
बेड़ोः रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरिया गांव के समीप शनिवार की शाम दो टेंपो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. इनमें कुछ की स्थिति गंभीर है. घटना शाम करीब 6:30 बजे की है.
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि ऑटो (जेएच 01बीई-0498) से वे सभी रांची से बेड़ो की ओर जा रहे थे. जरिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे ऑटो (जेएच 01एक्यू-6987) से टक्कर हो गयी. इससे ऑटो (जेएच 01एक्यू-6987) में सवार अमित उरांव (20) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह न्यू लक्ष्मीनगर रांची का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरे ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों में विशु उरांव (35), रोपना मुंडा (26), सूरज उरांव (45), झगड़ू उरांव (35), सुमन कुमारी (14) व तेतरी उराइन (35) सहित एक अन्य शामिल हैं. सभी बेड़ो के ईटाचिल्दरी गांव के रहने वाले हैं.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गये. उन्होंने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला, फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल विशु उरांव व रोपना मुंडा को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. ऑटो (जेएच 01बीई-0498) में सवार घायल तेतरी उराइन ने बताया कि वे लोग नवादा स्थित ईंट भट्ठा से काम कर अपने गांव लौट रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दुघर्टनाग्रस्त दोनों ऑटो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.