रांची : सिंह मोड़ हटिया से लटमा रोड जानेवाली मुख्य सड़क से सटे प्रेम नगर में रोड नंबर-6 के लोगों ने अपने दम पर जर्जर सड़क की मरम्मत करायी है. यह सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है. इस कॉलोनी में 580 मकान हैं, जिसमें 5000 से अधिक लोग यहां रहते हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो करीब 10 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. पांच साल पूर्व पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गयी थी, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, जिसके बाद सड़क टूटती चली गयी. बारिश में सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने सड़क का नये सिरे से निर्माण करने के लिए अपने वार्ड पार्षद, रांची नगर निगम और हटिया विधायक को कई बार पत्र लिखा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि अगर इसके बाद भी नगर निगम, विधायक और सांसद इस सड़क के पुनर्निर्माण पर ध्यान नहीं देते हैं, तो वे अपने स्तर से ढलाई कर पक्की सड़क बनवायेंगे.