10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से आये लोगों ने कहा, टेंट में नहीं मिली जगह, सड़क पर खड़े होकर सुना

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए राज्य के हर जिले से लोग प्रभात तारा मैदान पहुंचे थे. अत्याधिक भीड़ होने के कारण जिन लोगों को टेंट में जगह नहीं मिली, वे सड़क पर ही खड़े होकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे थे. राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुछ लोगों से प्रभात […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए राज्य के हर जिले से लोग प्रभात तारा मैदान पहुंचे थे. अत्याधिक भीड़ होने के कारण जिन लोगों को टेंट में जगह नहीं मिली, वे सड़क पर ही खड़े होकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे थे. राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुछ लोगों से प्रभात खबर ने बात की. जानते हैं किसने क्या कहा.
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत रांची से होने से हम झारखंडवासी काफी खुश हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि आनेवाले दिनों में इस योजना से अब किसी गरीब की मृत्यु इलाज के अभाव में नहीं होगी.
शंकर गोरांई
प्रधानमंत्री को सामने से
देखने का मौका पहली बार मिला. अब तक पीएम को केवल टीवी में देखते थे. उम्मीद कर रहे हैं कि आयुष्मान भारत योजना इस देश के लिए वरदान साबित हो.
कमलेश कुमार
झारखंड से इस योजना की शुरुआत होना अच्छी बात है. इसका लाभ सही लोगों को मिले, इसके लिए प्रॉपर मॉनिटरिंग किये जाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बोकारो से यहां आया.
प्रकाश कुमार
यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. अब इसकी सही से मॉनिटरिंग हो. जरूरतमंदों को ही इसका लाभ मिले. जहां लाभुकों का इलाज होगा, उन अस्पतालों पर भी नजर रखने की जरूरत है. निरंजन कुमार
राज्य को आज मेडिकल कॉलेजों की सौगात भी मिली है. उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यहां पढ़ाई शुरू हो. जब यहां से डॉक्टर निकलेंगे, तो स्वाभाविक है कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त होगी. उमेश सिंह
गरीबों का सपना पूरा होगा. किसी के बीमार पड़ने पर आर्थिक संकट हो जाता था. इलाज के अभाव में जान चली जाती थी. इस योजना के लागू होने से गरीबों का भी उपचार बड़े अस्पतालों में होगा. सुलोचना
प्रधानमंत्री ने घोषणा तो कर दी है, लेकिन अब देखना है कि गरीबों का इलाज अस्पताल में सही से हो पायेगा या नहीं. अगर यह योजना सफल होती है, तो गरीबों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा. लीलावती
स्वास्थ्य योजना आयुषमान भारत स्वागत योग्य है. अपने गांव में पहली सार्वभौमिक बीमा योजना शुरू की थी. इस सकारात्मक योजना से 50 करोड़ लाभार्थियों के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा.
पवन मिंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें