13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स : आयुष्मान भारत के तहत पहले दिन इन 12 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, इएनटी, शिशु सर्जरी व हड्डी विभाग के डॉक्टरों ने की सर्जरी रांची : आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के पहले दिन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 12 सर्जरी की गयी. योजना के शुभारंभ पर सर्जरी कर रिम्स ने यह संदेश दिया है कि आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने में रिम्स […]

कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, इएनटी, शिशु सर्जरी व हड्डी विभाग के डॉक्टरों ने की सर्जरी
रांची : आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के पहले दिन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 12 सर्जरी की गयी. योजना के शुभारंभ पर सर्जरी कर रिम्स ने यह संदेश दिया है कि आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने में रिम्स के डॉक्टर अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
रिम्स ने पहले 12 सर्जरी का लक्ष्य रखा था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया. यूरोलॉजी विभाग ने चार, इएनटी ने तीन कार्डियोलॉजी ने दो, सामान्य सर्जरी और पीडियेट्रिक सर्जरी विभाग में एक मरीज की सर्जरी की गयी. ऑपरेशन के बाद मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यूरोलॉजी से डॉ अरशद जमाल की टीम, इएनटी से डॉ पीके सिंह की टीम, कार्डियोलॉजी से डॉ प्रशांत कुमार की टीम, शिशु सर्जरी से डॉ हिरेंद्र बिरुआ की टीम व सामान्य सर्जरी से डॉ विनोद कुमार की टीम ने ऑपरेशन किया.
सुबह से ही अस्पताल पहुंच गये थे डॉक्टर : आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन के लिए रविवार को रिम्स में खासा उत्साह था. रिम्स के पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर, डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स व रिम्स कर्मचारी लगे हुए थे. डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ सुबह से ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्जरी करने के लिए रिम्स आ गये थे. रिम्स पदाधिकारियाें ने कहा कि पहले दिन ही इतने लाभुकाें को लाभ पहुंचा कर रिम्स ने रिकॉर्ड बनाया है.
रिम्स के पदाधिकारी व डॉक्टरों ने सुना प्रधानमंत्री का भाषण : रिम्स मेें आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ को लेकर रिम्स में विशेष तैयारी की गयी थी. निदेशक कार्यालय में इसके लिए प्रोजेक्टर पर आयुष्मान भारत योजना की लांचिंग का प्रसारण दिखाया जा रहा था.
रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद, उपाधीक्षक सह नोडल अाॅफिसर डॉ संजय कुमार, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा व डॉ बी कुमार, इएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह, डॉ रघुनाथ सहित कई डॉक्टर भी मौजूद थे.
रिम्स में भर्ती मरीज भी करा रहे हैं पंजीयन : रिम्स के विभिन्न विभाग में भर्ती मरीज के परिजन भी पंजीयन करा रहे हैं. रविवार को लाल व पीला कार्डधारी कार्ड लेकर पंजीयन कराने के लिए काउंटर के सामने खड़े थे. उनको यह उम्मीद थी कि आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के बाद वे सरकारी व निजी अस्पताल में आगे का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. इस याेजना से उनको पांच लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा.
इन मरीजों का हुआ ऑपरेशन
विभाग लाभार्थी का नाम डॉक्टर
यूरोलॉजी विजय प्रसाद, राम लखन सिंह, पितांबर सिंह व शबना बीबी डॉ अरशद जमाल
इएनटी रीतालाल गोराई, संतोष साव, आजमा खातून डॉ पीके सिंह
कार्डियोलॉजी मो. मिया व बच्चू लाल डॉ प्रशांत कुमार
पीडियेट्रिक सर्जरी दीपक महतो डॉ हिरेंद्र बिरुआ
सामान्य सर्जरी दीपक सिंह डॉ विनोद कुमार
राज्य भर में 357 अस्पताल हुए सूचीबद्ध
रांची : आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रविवार तक राज्य भर के 357 अस्पताल सूचीबद्ध हो गये हैं. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना से संबद्ध होने के लिए कुल 1354 अस्पतालों/नर्सिंग होम ने आवेदन दिया था. इनमें से विभिन्न प्रक्रिया के बाद अब तक 357 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. इनमें से 218 सरकारी तथा 139 निजी अस्पताल हैं.
वहीं 292 की संबद्धता अभी प्रक्रियाधीन है. अब तक सूचीबद्ध हुए अस्पतालों में से 161 सिंगल स्पेशियालिटी तथा 158 मल्टी स्पेशियालिटी वाले हैं. इन अस्पतालों में कुल 9015 बेड तथा 613 डॉक्टर उपलब्ध हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में आयुष्मान भारत का लाभ दिलाने के लिए अब तक 448 आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है. तथा योजना के पहले दिन तक 248 गोल्डेन कार्ड निर्गत किये गये हैं.
जमशेदपुर की पूनम महतो पहली लाभुक
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान योजना लागू होने के पहले दिन कुल आठ सर्जरी हुई तथा 21 अन्य सर्जिकल इलाज हुए. इस योजना के तहत सदर अस्पताल जमशेदपुर में पूनम महतो (गोल्डेन कार्ड सं- po8qvrkdf) का पहला अॉपरेशन (सिजेरियन) हुआ. डॉ वीणा सिंह की देखरेख में पूनम को बेटी हुई है.
स्वास्थ्य सचिव पहुंची रिम्स
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत रिम्स में पहले दिन 12 अॉपरेशन होने पर बधाई देने के लिए स्वास्थ्य सचिव निधि खरे रिम्स पहुंचीं. रिम्स निदेशक से ऑपरेशन व मरीजों की जानकारी ली. कुछ मरीजों से मुलाकात भी की. आयुष्मान योजना के काउंटर का निरीक्षण किया और लौट गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें