Loading election data...

रांची : हनुमान बन नरेंद्र मोदी की हर रैली में पहुंचते हैं श्रवण

रांची : श्रवण साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर रैली में बजरंग बली का रूप धर कर शामिल होते हैं. श्री साह कहते हैं कि मैं मोदी का हनुमान हूं. जहां भी मोदी रहेंगे, वहां मैं रहूंगा़ श्रवण आयुष्मान भारत की लांचिंग के मौके पर रांची के प्रभात तारा मैदान में आये हुए थे. पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 6:26 AM
रांची : श्रवण साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर रैली में बजरंग बली का रूप धर कर शामिल होते हैं. श्री साह कहते हैं कि मैं मोदी का हनुमान हूं. जहां भी मोदी रहेंगे, वहां मैं रहूंगा़ श्रवण आयुष्मान भारत की लांचिंग के मौके पर रांची के प्रभात तारा मैदान में आये हुए थे. पूरे शरीर को सिंदूर से रंग लिया था.
एक पूंछ भी लगा रखी थी. माथे पर कमलनुमान पगड़ी लगा कर हाथों में गदा पकड़े हुए वह सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. मीडिया गैलरी में भी श्रवण आ गये.श्रवण की वेश-भूषा देख डीजीपी डीके पांडेय भी मीडिया गैलरी के समीप पहुंच गये.
उन्होंने श्रवण की तारीफ भी की. श्रवण ने बताया कि वह बिहार के बेगूसराय जिले के पनहंसा गांव के रहने वाले हैं. वहां एक एडवोकेट के मुंशी के रूप में काम करते हैं. वर्ष 2013 से वह पीएम नरेंद्र मोदी की हर रैली में शामिल हो रहे हैं. पीएम बनने के पहले से वह शामिल होते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति उनकी श्रद्धा है, जो वह सब काम धाम छोड़कर उनकी रैली में शामिल होते हैं. वह कहते हैं, मैं भाजपा का कार्यकर्ता नहीं हूं, एक आम आदमी हूं और मानता हूं कि मोदी ही देश में परिवर्तन ला सकते हैं.
यही कारण है कि मोदी की हर रैली में शामिल होता हूं. वह दावा करते हैं कि वह मोदी के सबसे बड़े फैन हैं. पीएम के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी दर्शकों के बीच वह आकर्षण का केंद्र बने रहे. बाद में एक कार्यकर्ता उन्हें अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर ले गये.

Next Article

Exit mobile version