आयुष्मान भारत : पीएम जय योजना के शुभारंभ मौके पर बोले सीएम, 3 साल में 32 लाख को मिला रोजगार व स्वरोजगार
मोदी सरकार ने चार साल में जो विकास गाथा लिखी है, विपक्ष उससे घबरा गया है विपक्ष समझ नहीं पा रहा है कि मोदी सरकार के विकास कार्यों का मुकाबला कैसे करें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) के उदघाटन के अवसर पर कहा कि पिछले […]
मोदी सरकार ने चार साल में जो विकास गाथा लिखी है, विपक्ष उससे घबरा गया है
विपक्ष समझ नहीं पा रहा है कि मोदी सरकार के विकास कार्यों का मुकाबला कैसे करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) के उदघाटन के अवसर पर कहा कि पिछले चार वर्षों में करोड़ों नौजवानों को रोजगार मिला है. झारखंड में भी पिछले साढ़े तीन साल में साढ़े 32 लाख महिलाओं और युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं.
सीएम श्री दास ने कहा कि झारखंड सरकार ने करीब एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी, जिसमें 95 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं को ही दी गयी हैं. एक लाख से ज्यादा सखी मंडल के माध्यम से 16 लाख महिलाओं को स्वरोजगार और मुद्रा योजना के जरिये करीब 14 लाख लोगों को स्वरोजगार के मौके प्रदान किये गये.
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कौशल भारत और कुशल भारत के नारे के साथ 90 हजार से ज्यादा स्थानीय युवाओं का कौशल विकास कर निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है. मोमेंटम झारखंड के जरिये करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है. जिन्हें भी रोजगार नजर नहीं आता, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि सिर्फ झारखंड पर ही एक नजर डाल लें, उन्हें जवाब मिल जायेगा. उनकी गलतफहमी दूर हो जायेगी.
एक रुपये में रजिस्ट्री करा कर एक लाख महिलाएं बनीं मालकिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि अगर देश को आगे करना है, तो महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री की इसी सोच के तहत सरकार ने महिलाओं के लिए जमीन या मकान खरीदने पर सिर्फ एक रुपये रजिस्ट्री की व्यवस्था की. अब तक एक लाख से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ उठाकर मकान मालकिन बन चुकी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया के वेतन में वृद्धि की थी. अब आंगनबाड़ी और सेविका को 4400 रुपये की जगह 5900 रुपये, सहायिका को तीन हजार की जगह 4250 और सहिया को 100 की जगह 2000 रुपये मिलेंगे. यह बढ़ोतरी अक्तूबर से लागू हो जायेगी. श्री दास ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के पिछले 70 साल की मांग को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया.
आकांक्षी जिलों के विकास को लेकर केंद्र दे रहा 33 करोड़
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर पिछड़े जिलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. देशभर में 115 आकांक्षी जिलों में झारखंड के 13 जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार 33 करोड़ रुपये दे रही है, ताकि विकसित जिलों की बराबरी में आ सके. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां ही सेंकी गयीं.
70 साल तक आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया, मोदी सरकार ने इन वर्गों की चिंता की ओर ज्यादा राशि दी गयी. आदिवासी युवाओं के लिए स्किल डेवलेपमेंट केंद्र खोलते हुए अतिरिक्त राशि दी गयी. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल पहले झारखंड में नक्सलवाद चरम पर था, लेकिन आज हालत बदल चुके हैं, केंद्रीय बल और जवानों ने मिल कर पूरे राज्य से नक्सलवाद के समाप्त करने की दिशा में अंतिम पड़ाव पर हैं.
भारत आज दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थावाला देश बना
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी समय सपेरों का देश कहलाने वाला भारत आपके नेतृत्व में आज अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. देश की सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर बढ़ने का मतलब है, उत्पादन का बढ़ना. इसे अगर विस्तारित किया जाये, तो कहा जा सकता है कि अधिक लोगों को काम करने का अवसर प्राप्त हुआ. आधारभूत संरचना के साथ-साथ आम नागरिक भी जेब भी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि किसान फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने भी मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी सरकार ने उन पर ध्यान नहीं दिया.
मगर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना कर दिया. इससे प्रेरित होकर सरकार ने 26 किसानों का दल इजरइल भेजा, जहां कम पानी में उन्नत खेती की तकनीक सीखी. अब ये किसान दूसरे किसान को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए मोदी सरकार काल बनकर आयी है. मोदी सरकार ने पिछले चार साल में भारत की जो विकास गाथा लिखी है, उससे विपक्ष घबरा गया है. विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे मोदी सरकार के विकास कार्यों का मुकाबला करे. इसलिए पूरा विपक्ष महागठबंधन बनाकर भ्रष्टाचार में डूबे लोग दुष्प्रचार में लगे हैं. जनता सब समझ रही है.
श्री दास ने कहा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को छोड़ दिया जाये, तो आजादी के बाद से ही केंद्र सरकार पर घोटाले, गोलमाल के दाग लगते रहते थे. लेकिन, आज पूरे देश को गर्व है कि मोदी सरकार बेदाग सरकार है. इस सरकार में कोई बिचैलिया, कोई भ्रष्टाचारी नहीं. झारखंड सरकार पर भी एक भी दाग नहीं है.