12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहले जाति-संप्रदाय के आधार पर योजनाएं बनती थीं, हमने मंदिर, मस्जिद व चर्च का भेदभाव मिटाया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले देश में सारी नीतियां केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति को आधार बना कर बनायी गयीं. किस जाति को फायदा मिलेगा. किस जाति से चुनाव जीतने का फायदा मिलेगा. किस संप्रदाय से वोट मिले, किस इलाके से वोट मिलेंगे. जहां चुनाव जीतने की संभावना थी, […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले देश में सारी नीतियां केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति को आधार बना कर बनायी गयीं. किस जाति को फायदा मिलेगा.
किस जाति से चुनाव जीतने का फायदा मिलेगा. किस संप्रदाय से वोट मिले, किस इलाके से वोट मिलेंगे. जहां चुनाव जीतने की संभावना थी, वहां फायदा दिया गया़ आयुष्मान भारत में जाति, ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं है़ कौन मंदिर जाता है, कौन मस्जिद, कौन गुरुद्वारा, कौन चर्च जाता है, इसका भेदभाव नहीं है़
यह योजना सबके लिए है़ यही है सबका साथ, सबका विकास़ उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार काे प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाय) का शुभारंभ करते हुए कही. रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग इसके साक्षी बने. इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों का कैशलेस इलाज होगा. इसमें झारखंड के 57 लाख परिवार शामिल हैं.
पूरे हिंदुस्तान का ध्यान रांची की धरती पर है : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नागपुरी मेें की़ 42 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की खासियत बतायी.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड विशेष अवसर का साक्षी बन रहा है़, जिसका आकलन आनेवाले समय में मानवता की बड़ी सेवा में रूप में याद किया जाता रहेगा़
झारखंड ही नहीं, पूरे भारत का सपना आज साकार हो रहा है़ सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया के सदियों पुराने संकल्प की बहुमूल्य शुरुआत इसी शताब्दी में पूरी हो रही है़ सदियों पहले ऋृषि-मुनियों का जो संकल्प था, वह भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पूरा हो रहा है़ पूरे हिंदुस्तान का ध्यान रांची की धरती पर है़
गरीब स्वाभिमानी होता है
प्रधानमंत्री ने कहा : गरीबों की आंखों में धूल झोंकनेवाले, गरीबी हटाओ की माला जपनेवाले, गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले अगर 40-50 साल पहले उनके सशक्तीकरण पर बल देते, तो आज देश की स्थिति ऐसी नहीं होती़ उन्होंने सोचा कि गरीब कुछ न कुछ मांगता रहता है़
उसे मुफ्त में दे दो़ उन्होंने कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी भूल थी़ गलत सोच थी़ गरीब स्वाभिमानी होता है़ उनके स्वाभिमान को नापने का कोई तराजू नहीं होता है़ मैंने गरीबी को जिया है़ गरीबी को नजदीक से देखा है़ यह गरीबों का स्वाभिमान ही है, जो उन्हें जूझने की, जीने की ताकत देता है़ हमने गरीबों के स्वाभिमान और सपने को समझते हुए उसे साकार करने का प्रयास किया है़
हमने बीमारी की जड़ पकड़ी है़ देश गरीबी से मुक्ति की ओर तेजी से बढ़ा है़ पांच करोड़ परिवार अति गरीबी से बाहर निकल गये है़ं हमने गरीबों के सशक्तीकरण पर बल दिया है़ रसोई गैस से गरीबों का आत्मविश्वास बढ़ा है़ बैंक में खाता खुलने से उनके आत्मसम्मान को बल मिला है़
सबका साथ-सबका विकास का रास्ता चुना
प्रधानमंत्री ने कहा : गरीब की ताकत को पहचानना जरूरी है़ हमारी सारी योजनाएं गरीबों के सशक्तीकरण के लिए है. पहले की सरकाराें ने वोट बैंक की राजनीति की़ समाज की ताकत नहीं, राजनीतिक दल की ताकत बढ़ाने के लिए सरकारी खजाने को बेतहाशा लूटा गया़ हमने वह रास्ता छोड़ दिया़ सबका साथ-सबका विकास का रास्ता चुना़
द्ररिद्र नारायण की सेवा का महान अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा : आज आयुष्मान भारत के संकल्प के साथ पीएम-जय शुरू हो रहा है़ कोई इसे मोदी केयर कहता है़ इसको अलग-अलग नाम दिये जा रहे है़ं, लेकिन यह दरिद्र नारायण की सेवा का महान अवसर है़ दुनिया की अपनी तरह की सेवा है़ पूरी दुनिया में सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना नहीं चल रही है़ पूरे यूरोपियन यूनियन के 27-28 देश की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा लोग इस योजना के तहत लाभ लेंगे़ अमेरिका, कनाड़ा, मैक्सिको इन तीन देशों की कुल आबादी से ज्यादा लोगों के आरोग्य की चिंता की जा रही है़
इस महत्वकांक्षी योजना पर आने वाले समय में सोशियोलॉजिस्ट, अर्थशास्त्री और मेडिकल क्षेत्र के लोग शोध करेंगे़ उन्होंने कहा कि गरीबों के आरोग्य की सुरक्षा तय की जायेगी़ प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि मेरे देश के किसी भी परिवार पर मुसीबत न आये, अस्पताल के दरवाजा न जाये़ दुर्भाग्य से दुष्चक्र आता भी है, तो मेरे देश के धनी आदमी को जो सुविधा मिलती है, वह गरीबों को भी मिले़
छह महीने से काम रही थी टीम, जी-जान से बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए छह महीने से टीम काम कर रही थी़ दुनिया की इतनी बड़ी योजना को उतारने की कल्पना से साकार करने का करिश्मा किया़ सारे साथी इसमें लगे थे़ गुड गवर्नेंस का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है़ विजन और रोड मैप तैयार किया़ 50 करोड़ लोग, 13 हजार निजी और सरकारी अस्पताल इसमेें शामिल है़ं इसे छह महीने में पूरा करना अपने आप में अजूबा है़ प्रधानमंत्री ने कहा : हम उन्हें जी भर के बधाई देते है़ं जी जान से बधाई देते है़ं
स्वास्थ्य का अधिकार मिला, राष्ट्र मजबूत होगा
प्रधानमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि देश के लोगों को सही मायने में स्वास्थ्य का अधिकार मिला है़ लोग स्वस्थ होंगे, तो देश स्वस्थ होगा़ देश मजबूत होगा़ पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को है़ उससे दो दिन पूर्व इस योजना का शुभारंभ हो रहा है़ आज राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती है़ इन महापुरुषों ने समाज से भेदभाव खत्म करने, जीवन भर गरिमा के लिए काम किया़ आज के दिन गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की योजना लागू हो रही है़ सबको उत्तम इलाज मिलेगा़ गरीबों के सशक्तीकरण के लिए हमारी सरकार काम कर रही है़
समारोह को मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया़ मंच पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल मौजूद थे़ समारोह में राज्य भर से लोग जुटे़ वहीं भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे़
देश के लिए मेडल लानेवालों की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में एशिएन गेम्स-2018 में मेडल लाने वाले देश के बेटे-बेटियों की प्रशंसा की़ उन्होंने कहा कि सम्मान दिलाने वाले बेटे-बेटियां छोटे गांवों के है़ं गरीब परिवार से है़ं गांव, गरीबी, कुपोषण की जिंदगी गुजारी है, लेकिन मौका मिला, तो हिंदुस्तान के लिए गोल्ड लाकर दिखाया़
पांच लोगों काे दिया गोल्ड ई-कार्ड
समारोह में प्रधानमंत्री मंत्री ने कोडरमा और चाईबासा में छह सौ करोड़ रुपये से बनने वाले 300 बेड के अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया़ वहीं 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ऑनलाइन शुरुआत भी हुई़ मौके पर प्रधानमंत्री ने राज्य के पांच लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना का गोल्डेन कार्ड सौंपा़लोग स्वस्थ होंगे, तो देश स्वस्थ होगा. सदियों पुराने ऋृषि-मुनियों का संकल्प बिरसा की धरती से हो रहा है पूरा
क्या-क्या िकया
कोडरमा व चाईबासा में छह सौ करोड़ से बननेवाले दो मेडिकल कॉलेजों का किया ऑनलाइन शिलान्यास
देश भर 1़ 50 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत झारखंड के 10 सेंटर की ऑनलाइन शुरुआत की
पांच लोगों काे दिया गोल्ड ई-कार्ड
नागपुरी में संबोधन : सब भाई-बहन मन के मोर बट से बहुत-बहुत जोहार
झारखंड कर माटी के सब भाई-बहन मन के मोर बट से बहुत-बहुत जोहार…एगो महान उद्देश्य से मोय भगवान बिरसा मुंडा के धरती में अाय हो. मोय आपन सब के लिए दुनिया के सबसे बड़ा स्वास्थ्य योजना के शुरू कर आपन के पवित्र धरती से करों हों.
प्रभु से मेरी यही विनती है कि देश के किसी भी परिवार में मुसीबत ना आये, अस्पताल ना जाये
दुर्भाग्य से दुष्चक्र आये, तो देश के धनी को जो सुविधा मिले, वह गरीबों को भी मिले
हमने गरीबी को जिया है, हमने बीमारी की जड़ पकड़ी है, गरीब आगे बढ़ रहा है
पूर्व की विपक्षी सरकारों पर साधा निशाना
गरीबों के आंख में धूल झोंकने वाले, राजनीति करने वालों ने कभी इनको सशक्त नहीं बनाया
समाज की नहीं, राजनीतिक दलों की ताकत बढ़ाने के लिए सरकारी खजाने को लूटा गया
देश में सारी नीतियां केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति को आधार बना कर बनायी गयी
उन्होंने सोचा कि गरीब कुछ ना कुछ मांगता रहता है़ उसे मुफ्त में दे दो़ यह सबसे बड़ी भूल थी
रघुवर दास बोले
चार साल में झारखंड को पांच मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले से भगवान बिरसा मुंडा की शहादत को याद किया.
उन्होंने घोषणा की थी कि म्यूजियम बनाया जायेगा. यही नहीं बिरसा मुंडा स्मारक और संग्रहालय के लिए 25 करोड़ की मंजूरी देकर घोषणा को अमल में लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड से कितना लगाव रखते हैं, इसका उदाहरण विगत साढ़े तीन वर्षों में देखने को मिला. प्रधानमंत्री का यह सातवां झारखंड दौरा है. जब भी आये, झारखंड को सौगात दिये हैं.
पिछले 67 साल में यहां सिर्फ तीन मेडिकल काॅलेज थे, जबकि नरेंद्र मोदी के चार वर्ष के कार्यकाल में पांच नये मेडिकल काॅलेज झारखंड को मिले हैं, जिनमें से दो का आज शिलान्यास हुआ. 67 वर्ष तक झारखंड में एमबीबीएस की 350 सीटें थीं, जो अब बढ़ कर 1200 हो जायेंगी. संताल परगना के देवघर में एम्स और एयरपोर्ट की सौगात दी.सिंदरी में खाद कारखाना तथा बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पतरातू में पावर प्लांट की सौगात दी. साहेबगंज में गंगा पुल, पानी जहाज समेत कई सौगात मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें