कोल्हान से शुरू होगी झामुमो की ‘झारखंड संघर्ष यात्रा’
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने सोमवार को बताया कि पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच जायेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य के […]
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने सोमवार को बताया कि पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच जायेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य के सभी पांच प्रमंडलों में ‘झारखंड संघर्ष यात्रा’ निकाली जायेगी. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड संघर्ष यात्रा के पहले चरण की शुरुआत कोल्हान प्रमंडल से होगी. कोल्हान प्रमंडल में यह यात्रा 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगी.
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायेंगे. पिछले चार साल में सरकार की ओर से लिये गये जनविरोधी फैसले के बारे में लोगों को बताया जायेगा. सीएनटी-एसपीटी एक्ट, नियोजन व स्थानीय नीति के तहत कैसे यहां के आदिवासी-मूलवासी को ठगा गया है, इसकी जानकारी दी जायेगी.
आदिवासियों की जमीन लूट, मंहगाई, मजदूरों का काला कानून, मॉब िलचिंग, किसानों व भूख से हो रही मौतों को भी मुद्दा बनाया जायेगा. इसको लेकर पार्टी की ओर रणनीति तैयार कर ली गयी है. दूसरे चरण की संघर्ष यात्रा की तिथि दुर्गा पूजा के बाद तय की जायेगी.
पांच दिनों में 10 विधानसभा क्षेत्रों में होगी झारखंड संघर्ष यात्रा
झारखंड संघर्ष यात्रा की शुरुआत 27 सितंबर को जमशेदपुर से होगी. पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान 10 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत जुगसलाई, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर में जनसभा आयोजित की जायेगी.