रांची : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का कैंपस इंटरव्यू 28 को
रांची विवि पीजी बॉटनी विभाग में होगा इंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन विवि प्लेसमेंट सेल में करायें विद्यार्थी प्री प्लेसमेंट टॉक में शामिल होकर प्राप्त कर सकते हैं जानकारियां रांची : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से 28 सितंबर को रांची विवि में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट को-अॉर्डिनेटर नेहा गुप्ता के अनुसार एसोसिएट […]
रांची विवि पीजी बॉटनी विभाग में होगा इंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन विवि प्लेसमेंट सेल में करायें
विद्यार्थी प्री प्लेसमेंट टॉक में शामिल होकर प्राप्त कर सकते हैं जानकारियां
रांची : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से 28 सितंबर को रांची विवि में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट को-अॉर्डिनेटर नेहा गुप्ता के अनुसार एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के रूप में नियुक्ति के लिए इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, लाइफ साइंस, बायो केमिस्ट्री, प्लांट साइंस व गणित के विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार को संबंधित विषय से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. स्नातकोत्तर के साथ-साथ कम से कम दो वर्ष का शिक्षण अनुभव किसी भी कॉलेज, स्कूल, प्राइवेट संस्थान या विवि स्तर पर होना चाहिए.
वर्ष 2018-19 में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी भी प्री प्लेसमेंट टॉक में ही शामिल हो सकते हैं. लिखित परीक्षा में वे शामिल नहीं हो सकेंगे. 28 सितंबर 2018 को रांची विवि अंतर्गत अप्लाइड साइंस भवन स्थित स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र (बॉटनी) विभाग में इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इंटरव्यू में शामिल विद्यार्थी नियत तिथि को सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. अपने साथ आधार कार्ड, बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, 10वीं व 12वीं सहित अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. इंटरव्यू में शामिल होनेवाले विद्यार्थी अपना बायोडाटा रांची विवि प्लेसमेंट सेल में जमा कर सकते हैं.
इसके अलावा ई-मेल (nehagupta.pcru@gmail.com) पर भी अपना बायोडाटा व अन्य जानकारियां भेज सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए 7764045777 पर संपर्क किया जा सकता है.