रांची : सभी पूजा समितियां पंडालों में लगायें सीसीटीवी कैमरे

रांची : दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए सोमवार को बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर के प्रांगण में राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ बैठक की गयी. बैठक में एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम लॉयन ऑर्डर उपस्थित थे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सहाय, विनय सरावगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 8:57 AM
रांची : दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए सोमवार को बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर के प्रांगण में राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ बैठक की गयी. बैठक में एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम लॉयन ऑर्डर उपस्थित थे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सहाय, विनय सरावगी, डॉ वीरेंद्र साहू, वेद सिंह, राजेश गुप्ता छोटू शामिल थे.
राजीव रंजन मिश्रा ने पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से एसएसपी को अवगत कराया. इस पर एसएसपी ने कहा कि जाे भी परेशानी है, उसे पूजा से पहले दूर कर ली जायेगी. एसएसपी ने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, पुरुष एवं महिला स्वयंसेवक तथा पेय जल की व्यवस्था करें.
युवा दस्ता के सदस्यों से भी आग्रह किया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभायें. बैठक में रवि कुमार पिंकू, गोपाल पारीक, रमेश सिंह, राजू राम, रामधन बर्मन, रमेश गोप, हेम सिंह, रामा ठाकुर, अशोक पुरोहित, रमाकांत ओझा, ललन प्रसाद आदि ने भी अपनी बातें रखी. बैठक में सुनील सहाय, डॉ जीवाधन प्रसाद, बाबू लाल ठाकुर, मंतोष सिंह, राम मनोज साहू, संजय सिंह, विक्रम सिंह, पुरुषोत्तम मालाकर, दीपू गाड़ी, वीरू साहू, संदीप रजक, अभय सिंह, अरविंद जायसवाल, सूरज कुमार, आशीष कुमार, सन्नी यादव, अभिषेक राठौर, सन्नी यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version