रांची : जोनल कमेटी का चुनाव रद्द करने की मांग

रांची : रांची नगर निगम के आठ वार्ड पार्षदों ने मेयर आशा लकड़ा को ज्ञापन सौंप कर निगम में गठित जोनल समिति को रद्द करने की मांग की है.ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम में यह व्यवस्था की गयी है कि इस चुनाव में निगम के समस्त निर्वाचित पार्षद शामिल होंगे. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 5:43 AM
रांची : रांची नगर निगम के आठ वार्ड पार्षदों ने मेयर आशा लकड़ा को ज्ञापन सौंप कर निगम में गठित जोनल समिति को रद्द करने की मांग की है.ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम में यह व्यवस्था की गयी है कि इस चुनाव में निगम के समस्त निर्वाचित पार्षद शामिल होंगे. लेकिन, इस चुनाव में 10 से अधिक पार्षद अनुपस्थित रहे.
इस प्रकार से चुनाव की यह सारी प्रक्रिया ही गलत थी. ज्ञापन में पार्षदों ने यह भी लिखा है कि जोनल समिति का गठन आसपास के वार्डों को मिलाकर होना था, लेकिन इसके लिए वार्डों का जो ग्रुप तैयार किया गया, वह भी सही नहीं था. अत: अधिनियम के विरोध में जाकर किये गये इस चुनाव को रद्द करवाया जाये.