रांची : ओवरब्रिज स्थित निवारणपुर के लोगों के शिकायत पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मंगलवार को मोहल्ले में पहुंचे. यहां लोगों ने मंत्री को बताया कि उन्होंने पानी का वैध कनेक्शन लिया है. नियमित रूप से टैक्स भी भरते हैं. लेकिन, पाइपलाइन से उनके मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. लोगों की शिकायत पर मंत्री ने तत्काल पीएचइडी सचिव को फोन लगाया. मंत्री ने निर्देश दिया कि जब लोग टैक्स दे रहे हैं, तो उन्हें नियमित पानी मिले.
इसकी व्यवस्था की जाये. मंत्री ने इस दौरान मोहल्ले का निरीक्षण भी किया. गंदगी देख कर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मोहल्ले के लोग जागरूक हैं. ये खुद भी मोहल्ले की सफाई नियमित करते हैं. इसलिए निगम के कर्मचारी भी यहां नियमित रूप से कूड़ा उठाने आयें.