रांची़ : ललमटिया में धार्मिक स्थल तैयार कर किया जा रहा धर्म परिवर्तन

रांची़ : बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के ललमटिया में गैर मजरूआ जमीन पर एक धार्मिक स्थल का निर्माण कर वहां धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है, जिसके कारण वहां दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. इससे संबंधित एक रिपोर्ट बोकारो विशेष शाखा के अधिकारियों ने तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:20 AM
रांची़ : बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के ललमटिया में गैर मजरूआ जमीन पर एक धार्मिक स्थल का निर्माण कर वहां धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है, जिसके कारण वहां दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हैं.
इससे संबंधित एक रिपोर्ट बोकारो विशेष शाखा के अधिकारियों ने तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा है. रिपोर्ट के अनुसार वहां के तीन परिवार के सदस्यों ने अपना धर्म बदल लिया है. धार्मिक स्थल का निर्माण एक क्षेत्रीय पार्टी के समर्थक और पूर्व मुखिया के भाई के संरक्षण में हो रहा है. धर्म बदलने के लिए लोगों को प्रलोभन भी दिया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार जब धर्म परिवर्तन कराने का विरोध कुछ स्थानीय लोगों और वहां के मुखिया ने किया, तब उन्हें धमकी भी दी गयी.
जिसके कारण वहां के लोगों के बीच इस बात को लेकर आक्रोश है. रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को लेकर वहां विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए मामले की जांच कर विधि पूर्वक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

Next Article

Exit mobile version