रांची : जातीय आधार पर बात करने का मामला, गृह विभाग ने पलामू के एसपी को किया शो कॉज
रांची : जातीय आधार और जातिगत बात करने के मामले में फंसे पलामू एसपी इंद्रजीत महथा को गृह विभाग ने शो कॉज किया है. विभाग की ओर से मामले में उनका पक्ष भी मांगा गया है. एसपी का पक्ष मिलने के बाद गृह विभाग मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि पलामू के […]
रांची : जातीय आधार और जातिगत बात करने के मामले में फंसे पलामू एसपी इंद्रजीत महथा को गृह विभाग ने शो कॉज किया है. विभाग की ओर से मामले में उनका पक्ष भी मांगा गया है. एसपी का पक्ष मिलने के बाद गृह विभाग मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है कि पलामू के पुलिस कप्तान और एक पत्रकार के बीच जातिगत बातों से संबंधित एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसे सरकार से गंभीरता से लिया है. मामले में वायरल ऑडियो क्लिप की आपत्तिजनक बातों से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर एडीजी वायरलेस रेजी डुंगडुंग ने डीजीपी डीके पांडेय को भेज कर मामले की जांच आइजी रैंक से अफसर से कराने की अनुशंसा की है. साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि इस तरह से पुलिस को बदनाम करने के लिए ऑडियो क्लिप तैयार करनेवाले का भी पता लगाया जाये.
एडीजी ने डीजीपी को भेजे गये पत्र में लिखा है कि आइपीएस अधिकारी एवं अन्य के बीच बातचीत का ऑडियो वाट्सऐप पर वायरल हुआ है. इसमें कई आइपीएस के खिलाफ टिप्पणी की गयी है. सरकार के स्तर से आइपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग के संबंध में टिप्पणी की गयी है. उन्होंने लिखा कि उनकी बात कार्य के दौरान पलामू एसपी से हुई थी. जिसमें पलामू एसपी ने एडीजी को बताया था कि एक फेंक ऑडियो क्लिपिंग के जरिये उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इसमें विश्वास नहीं किया जाये.
एडीजी ने आगे लिखा है कि इंद्रजीत महथा ईमानदार व्यक्ति हैं. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है. एडीजी ने लिखा है कि तैयार ऑडियो क्लिप फेंक है. इस ऑडियो के जरिये झारखंड पुलिस को जातीय आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है.