रांची : सीवर की सफाई के दौरान हुई मौत पर विरोध प्रदर्शन
रांची : पिछले सात दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में सीवर की सफाई के दौरान 11 सफाई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं. इसे हत्या करार देते हुए सफाई कर्मचारियों ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया. इधर, जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज के नेतृत्व में ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ की रांची शाखा ने […]
रांची : पिछले सात दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में सीवर की सफाई के दौरान 11 सफाई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं. इसे हत्या करार देते हुए सफाई कर्मचारियों ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया.
इधर, जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज के नेतृत्व में ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ की रांची शाखा ने मंगलवार को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. राजभवन के समक्ष प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीवर की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों की मौत हो रही हैं, जो सामान्य नहीं कही जा सकती हैं. देश में अलग-अलग जल बोर्ड और नगरपालिकाएं गैरजिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं अौर अपनी-अपनी जवाबदेही एक-दूसरे पर थोप रहे हैं. ऐसे में सफाईकर्मियों की मौतें वास्तव में हत्याएं ही हैं
यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सीवर अौर सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान किसी भी सफाई कर्मचारी की मौत नहीं हो. राजभवन के समक्ष हुए प्रदर्शन के दौरान ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ की रांची शाखा के धर्मदास, अजय वाल्मीकि, सोनी देवी, रोहन वाल्मीकि, विष्णु वाल्मीकि, रेणु कुमार, सिराज दत्ता आदि उपस्थित थे.