14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जीआरडीए के कार्यों की समीक्षा की, निर्धारित समय में काम पूरा करने का दिया निर्देश

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर ने ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) की बैठक में बुधवार को अधिकारियों को कई निर्देश दिये. झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा और हाइकोर्ट का निर्माण कार्य तय समयमें करवा लें. हर माह कार्य प्रगति की समीक्षा करें. सीएम ने कहा कि […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर ने ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) की बैठक में बुधवार को अधिकारियों को कई निर्देश दिये. झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा और हाइकोर्ट का निर्माण कार्य तय समयमें करवा लें. हर माह कार्य प्रगति की समीक्षा करें.

सीएम ने कहा कि अप्रोच रोड, पानी, बिजली आदि का काम भी साथ-साथ करते रहें. कार्यस्थल पर जाकर काम प्रगति की भी जानकारी लेते रहें. पुनर्वास स्थल पर होने वाले मकान के निर्माण का काम भी दिसंबर तक पूरा कर लें. इतना ही नहीं, सचिवालय भवन का काम भी जल्द से जल्द शुरू करें. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सारी प्रक्रियाएं समय से पूरी कर लें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभीप्रकारके निर्माणकार्य से जुड़े सभी विभागों को निर्देश जारी करें कि टेंडर में तय राशि से ज्यादा खर्च करने से पूर्व विभागीय सचिव की अनुमति अनिवार्य है. बिना अनुमति काम कराने की शिकायतें मिली हैं. आगे ऐसा नहीं होना चाहिए.

बैठक में बताया गया कि विधानसभा का काम जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा. पुनर्वास स्थल में बन रहे 393 मकानों की ढलाई का काम कर लिया गया है. दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय भवन के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त डीके तिवारी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें