रांची : अपहृत युवती ने वाट्सएप पर भेजा शादी का पेपर, कार्रवाई के लिए लोग पहुंचे थाना
रांची : अरगोड़ा थाना में 24 अगस्त को एक युवती के अपहरण को लेकर दर्ज केस में युवती के बरामद नहीं होने से आक्रोशित लोग मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अरगोड़ा थानेदार से मिलने पहुंचे. मामले में युवती को जल्द से जल्द बरामद करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया […]
रांची : अरगोड़ा थाना में 24 अगस्त को एक युवती के अपहरण को लेकर दर्ज केस में युवती के बरामद नहीं होने से आक्रोशित लोग मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अरगोड़ा थानेदार से मिलने पहुंचे. मामले में युवती को जल्द से जल्द बरामद करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया.
अरगोड़ा थाना प्रभारी ने भी युवती को जल्द से जल्द बरामद कर न्यायालय में उसका बयान कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के अनुसार केस दर्ज करने के बाद युवती अपने परिजनों के संपर्क में थी.
युवती ने अपने परिजनों से बातचीत से संबंधित ऑडियो क्लिप पुलिस को भी भेजा था. लेकिन बाद में युवती ने दुर्गापुर में कोर्ट मैरेज और बाद में डोरंडा के एक काजी के जरिये निकाह करने से संबंधित पेपर वाट्सएप पर भेजा. कोर्ट मैरेज से संबंधित पेपर में युवती का पति दूसरे समुदाय का है.
इसलिए पूरे मामले में दूसरा मोड़ आ गया. शादी से संबंधित पेपर देखने के बाद अब लोगों को इस बात की आशंका है कि यह मामला लव जेहाद का हो सकता है.
इसलिए मामले में युवती के बरामद नहीं होने से आक्रोशित लोग अरगोड़ा थाना का घेराव करने की सूचना देकर आये थे. लेकिन उन्होंने थाने का घेराव नहीं किया और मामले में पुलिस से वार्ता करने के बाद थाना से चले गये. फिलहाल पुलिस युवती का लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसे बरामद किया जा सके.