रांची : आयुष्मान भारत योजना का लिंक दूसरे दिन भी फेल, नहीं बन पाया लाभुकों का गोल्डेन कार्ड

रांची : आयुष्मान भारत योजना का लिंक दूसरे दिन भी फेल रहा, जिससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी रिम्स के आयुष्मान काउंटर पर हुई, जहां लोग गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए सुबह से ही कतार में लगे हुए थे, लेकिन आयुष्मान मित्र द्वारा बताया गया कि लिंक फेल हो जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 7:05 AM
रांची : आयुष्मान भारत योजना का लिंक दूसरे दिन भी फेल रहा, जिससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी रिम्स के आयुष्मान काउंटर पर हुई, जहां लोग गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए सुबह से ही कतार में लगे हुए थे, लेकिन आयुष्मान मित्र द्वारा बताया गया कि लिंक फेल हो जाने के कारण कार्ड नहीं बनेगा.
सदर अस्पताल में बने काउंटर पर लिंक फेल होने के कारण लाभुकों को परेशानी हुई. काउंटर के सामने लोग लाल कार्ड व पीला कार्ड लेकर खड़े थे, लेकिन निराशा हाथ लगी. हालांकि, भर्ती मरीजों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उनका आधार कार्ड व जरूरी कागजात ले लिया गया है. पोर्टल पर जैसे ही नेटवर्क मिलेगा उसे दर्ज कर लिया जायेगा.
भर्ती होने पर ही मिलेगा मुफ्त सेवा का लाभ : रिम्स मेेें बुधवार को लाल कार्ड व पीला कार्ड लेकर आये मरीजों को ओपीडी में इलाज कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. उपाधीक्षक कार्यालय से यह कह कर मरीजों को लौटा दिया गया कि आयुष्मान भारत के तहत ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. मरीज को भर्ती होना पड़ेगा. हालांकि शाम को निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बैठक कर यह फैसला लिया कि पहले की तरह ही ओपीडी के मरीजों को मुफ्त जांच का लाभ दिया जायेगा. रिम्स से रेफर किये बिना मेडॉल को जांच नहीं करनी है.
लाल व पीला कार्ड के साथ आधार कार्ड लायें : आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रिम्स व सदर अस्पताल प्रबंधन ने लाभुकों से आग्रह किया है कि वह रिम्स आते समय अपने साथ लाल व पीला कार्ड के साथ अाधार कार्ड भी लायें, जिससे योजना का लाभ मिल सके. रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही आयुष्मान मित्र को वार्ड व लेबर रूम में जाकर लाभुकों को लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराने की अनुमति जारी करेग
रिम्स में 41 गोल्डेन कार्ड बने
आयुष्मान भारत के तहत रिम्स में अब तक 41 लोगों का गोल्डेन कार्ड जारी किया गया है. 12 की सर्जरी की गयी है. यूराेलॉजी की चार जटिल सर्जरी को सराहा गया है. निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इसके लिए बधाई दी है. इधर, यूरोलॉजी विभाग में एक और लाभुक की सर्जरी जल्द ही की जायेगी.
खास बात
रांची : योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डेन कार्ड जरूरी नहीं
रांची : आयुष्मान भारत का संचालन करनेवाली नोडल एजेंसी झारखंड राज्य आरोग्य समिति ने यह स्पष्ट किया है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डेन कार्ड जरूरी नहीं है. यह सिर्फ एक व्यवस्था है, जिससे किसी लाभुक को अगली बार किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होती है.
मरीज का गोल्डेन कार्ड बना कर उसे बतौर पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया जाता है. जिन्हें गोल्डेन कार्ड नहीं मिला है, वैसे लाभुक राशन कार्ड या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ अपना आधार नंबर दिखा कर किसी भी सरकारी या निजी स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, अभी ज्यादातर निजी अस्पतालों के साथ सरकार का समझौता नहीं हुआ है. मामला अभी प्रक्रियाधीन है तथा जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version