जैनामोड़/पेटरवार : जरीडीह और पेटरवार क्षेत्र में गुरुवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में चार मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. चार लोग घायल भी हुए हैं.
जरीडीह थाना क्षेत्र में बांधडीह दक्षिणी के पास फोरलेन सड़क पर शाम लगभग पांच बजे कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार घनश्याम उर्फ मुन्ना गुप्ता (55), विजय वर्मा (56) और नारायण सवार की मौत हो गयी. इधर, पेटरवार-गोला पथ पर चरगी गांव के पास हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार अबदा खातून (25) की मौत घटनास्थल पर हो गयी.