आगजनी के 48 घंटों में दुकानदारों को मिला मुआवजा

सिदगोड़ा अग्निकांड में हुए नुकसान के एवज में गुरुवार को बाजार के पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि की चेक सौंपी गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के आग्रह को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस मामले को उच्च प्राथमिकता देते हुए दुकानदारों को हुए भारी क्षति के एवज में आर्थिक मदद करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:59 AM

सिदगोड़ा अग्निकांड में हुए नुकसान के एवज में गुरुवार को बाजार के पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि की चेक सौंपी गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के आग्रह को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस मामले को उच्च प्राथमिकता देते हुए दुकानदारों को हुए भारी क्षति के एवज में आर्थिक मदद करने का निर्देश उपायुक्त अमित कुमार को दिया. अग्निकांड के महज 48 घंटों के भीतर ही प्रशासन की ओर से तत्परता दिखाते हुए मुआवजा राशि स्वीकृत कर दी गयी. गुरुवार को सिदगोड़ा बाजार में दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें चेक सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version