नोवामुंडी : दो ट्रकों में टक्कर एक चालक मरा, दूसरा जख्मी
नोवामुंडी : लौह-अयस्क लदे दो ट्रकों में सीधी टक्कर में एक ट्रक के चालक नरेश वर्मा (50) की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के चालक सोनाराम मांगरा को गंभीर चोट आयी है. घटना बुधवार रात 11 बजे पचायसायी गांव के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा […]
नोवामुंडी : लौह-अयस्क लदे दो ट्रकों में सीधी टक्कर में एक ट्रक के चालक नरेश वर्मा (50) की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के चालक सोनाराम मांगरा को गंभीर चोट आयी है. घटना बुधवार रात 11 बजे पचायसायी गांव के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि दोनों चालक नशे में धुत थे. मृत चालक नरेश वर्मा गिरिडीह के निवासी था.