रांची : डिप्टी कलक्टर के 28 पद के लिए मांगे आवेदन

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठे सीमित डिप्टी कलक्टर के 28 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इससे पूर्व आयोग ने पांचवें सीमित डिप्टी कलक्टर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए 12 नवंबर 2018 तक आवेदन मांगे हैं. छठे सीमित डिप्टी कलक्टर की नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 9:15 AM
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठे सीमित डिप्टी कलक्टर के 28 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
इससे पूर्व आयोग ने पांचवें सीमित डिप्टी कलक्टर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए 12 नवंबर 2018 तक आवेदन मांगे हैं. छठे सीमित डिप्टी कलक्टर की नियुक्ति के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से 12 नवंबर 2018 तक आवेदन मांगे हैं. नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा के तीन पत्र होंगे. प्रत्येक 100 अंक के होंगे.
प्रथम पत्र व द्वितीय पत्र वस्तुनिष्ठ तथा तृतीय पत्र विषयनिष्ठ होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. इस परीक्षा के लिए कोई साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. आवेदन अॉफलाइन ही जमा होंगे. कुल 28 पदों में 13 पद अनारक्षित हैं, जबकि एससी के दो, एसटी के आठ, बीसी वन के चार, बीसी टू के एक पद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version